राष्ट्रीय: गाजियाबाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में ‘विशाल आक्रोश सभा’

गाजियाबाद  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में ‘विशाल आक्रोश सभा’
गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ‘विशाल आक्रोशित सभा’ आयोजित की गई।

गाजियाबाद, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ‘विशाल आक्रोशित सभा’ आयोजित की गई।

रामलीला मैदान में कई हिंदूवादी संगठन एवं जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। हिंदू समाज गाजियाबाद और हिंदू समाज सुरक्षा समिति के बैनर तले हजारों लोग एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया।

मंच से कई लोगों ने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की और भारत में मौजूद हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की। अपने संबोधन में सभी लोगों ने इसी बात पर बल दिया कि अब समय आ चुका है कि हम सभी एकजुट हो जाएं और इस स्थिति का मुकाबला करें।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। उनकी संपत्तियों पर कब्जा किया जा रहा है और महिलाओं के साथ घिनौनी घटनाएं हो रही हैं। यह सब बंद होना चाहिए।

मंच से वक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का जीवन नरक के समान हो गया है। वहां के हिंदू परिवारों को निशाना बनाकर उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।

गाजियाबाद में हिंदू संगठनों के इस प्रदर्शन ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को एक बार फिर से उजागर कर दिया है।

बीते दिनों कई राजनीतिक हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के संबंध में जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Dec 2024 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story