राजनीति: नोएडा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

नोएडा  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हिंदू समुदाय के अधिकारों की रक्षा की मांग की। प्रदर्शन में भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा और साधु-संत भी शामिल हुए।

नोएडा, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हिंदू समुदाय के अधिकारों की रक्षा की मांग की। प्रदर्शन में भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा और साधु-संत भी शामिल हुए।

इस्कॉन नोएडा के पीआरओ बुद्धिमानता दास ने बताया कि इस्कॉन के हजारों मंदिरों में निरंतर जाप चलाया जा रहा है। बांग्लादेश में स्वामी चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है। यह धरना-प्रदर्शन उन सभी हिंदुओं के लिए किया जा रहा है, जो बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों का शिकार हो रहे हैं।

कार्यक्रम के संयोजक संजय बाली ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हैं। बांग्लादेश आज हमें आंखें दिखा रहा है, जबकि बांग्लादेश की उत्पत्ति भारत से हुई थी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद होने चाहिए। भारत को अपने सशक्त होने का अहसास कराते हुए बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

संत योगी धनंजय ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह अत्याचार अनंत काल से होते आ रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि हिंदू समाज को एकजुट होकर इस मुद्दे पर सोचना होगा। भारत के सशक्त होने के बावजूद अगर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं, तो यह हमारे लिए आत्ममंथन का विषय है। हमें अपने-आप को और भी मजबूत और एकजुट करने की आवश्यकता है। हमें अपने गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए अपने भीतर वीरता का विकास करना होगा, ताकि हम हर चुनौती का सामना कर सकें।

सामाजिक कार्यकर्ता एहसान खान ने कहा कि हम बांग्लादेश सरकार से यह मांग करते हैं कि वह हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करना तुरंत बंद करे। अगर बांग्लादेश ने अपनी नीति नहीं बदली, तो भारत को कड़े कदम उठाने होंगे और बांग्लादेश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मुस्लिम समुदाय को भी आगे आकर हिंदुओं का समर्थन करना चाहिए और सभी को मिलकर इन अत्याचारों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Dec 2024 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story