राजनीति: गोरखनाथ मंदिर आकर धन्य हुआ रवनीत सिंह बिट्टू

गोरखपुर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने कहा कि नाथपंथ की सर्वोच्च पीठ पर आकर वह धन्य हो गए और यहां से वह देश और देशवासियों की सेवा के लिए नई ऊर्जा लेकर जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गोरखनाथ मंदिर आने और गुरु गोरखनाथ तथा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त हुआ। गोरखनाथ मंदिर नाथ परंपरा और गुरु परंपरा के लिए प्रतिबद्ध और प्रसिद्ध है। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा है। सीएम योगी नाथ परंपरा, गुरु परंपरा के ज्ञानी और विस्तारक होने के साथ ही सिख धर्म-परंपरा के भी ज्ञाता हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस नाथ परंपरा को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचा रहे हैं। यहां पर संत महापुरुषों का एक प्रकार का महाकुंभ ही है, जो गुरु परंपरा को आगे लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गुरु परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। सिख परंपरा के बारे में गुरु जी ने खूब ज्ञान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से लोग करतार साहिब के गुरुद्वारा के दर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने चंद दिन पहले ही ननकाना साहिब जाने की बात कही। वह दिन भी आएगा जब ननकाना साहिब को मानने वाले वहां जाएंगे।
सांसद जगदंबिका पाल की तारीफ करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उन्हें बहुत जानकारी है। अधिकारी भी उनके ज्ञान का लोहा मानते हैं। वह अपने क्षेत्र की बहुत चिंता करते हैं। कौन सी ट्रेन चाहिए, कौन सा स्टेशन बनाना है; उनका जो हुक्म होगा, उसका पालन किया जाएगा।
रेल राज्य मंत्री रविवार को गोरखपुर से सिद्धार्थनगर के बढ़नी में विभागीय लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन और पूजन किया। इसके बाद वह ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थली पर पहुंचे और शीश नवाकर तथा विधिवत गुरु पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Dec 2024 8:54 PM IST