मानवीय रुचि: कांग्रेस दस गारंटियों को पूरा करने में रही विफल जयराम ठाकुर

कुल्लू, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार पर दो साल में कई मोर्चों पर नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कुल्लू जिला भाजपा की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई।
आक्रोश रैली अखाड़ा के रामबाग से लेकर ढालपुर तक निकाली गई। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न मना रही है। लेकिन, वह जश्न किस बात का मना रही है। आज हिमाचल प्रदेश की स्थिति पूरे देश में हास्यास्पद बन गई है। हिमाचल की करोड़ों की संपत्ति नीलाम हो रही है। ऐसे में सुक्खू सरकार को बताना चाहिए कि वो जश्न किस बात का मना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज हिमाचल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रदेश में हाल ही में समोसा पर जांच बैठा दी गई। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी दस गारंटियों को भी पूरा नहीं कर पाई है। प्रदेश में कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा है और यह सरकार जश्न मनाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के दो साल का कार्यकाल निराशा और नाकामी की बानगी है। कांग्रेस ने दस झूठी गारंटियों के नाम पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को ठगा। सत्ता में आने के बाद भी ठगी और झूठ का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के लोग सरकार की तानाशाही से त्रस्त हैं और सरकार अपनी नाकामी भरे कार्यकाल का जश्न मनाना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी सुक्खू सरकार की इस तानाशाही को अब एक कदम भी नहीं चलने देगी। हम सड़क से सदन तक आम आदमी के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। मुख्यमंत्री कान खोलकर सुन लें कि अब सरकार को तानाशाह की तरह नहीं, एक कल्याणकारी राज्य की तरह काम करना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Dec 2024 10:22 PM IST