मानवीय रुचि: राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भाजपा नेतृत्व का आभार सुजीत कुमार

राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भाजपा नेतृत्व का आभार  सुजीत कुमार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने ओडिशा से सुजीत कुमार को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है।

भुवनेश्वर, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने ओडिशा से सुजीत कुमार को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है।

राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद सुजीत कुमार ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकता है। मुझे बीजेपी में सबसे अच्छी बात पीएम मोदी का विजन 'विकसित भारत, विकासशील ओडिशा' लगता है। हम इसके लिए काम करेंगे।

सुजीत कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। सुजीत कुमार भाजपा में शामिल होने से पहले सितंबर में उच्च सदन राज्यसभा और बीजद दोनों से इस्तीफा दे दिया था। वह उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे जो उन्होंने पहले खाली की थी। भाजपा के पास 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीटें हैं, ऐसे में उनकी जीत निश्चित लग रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को हरियाणा से और रयागा कृष्णैया को आंध्र प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है। ओडिशा से सुजीत कुमार को मैदान में उतारा है।

इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्यसभा की छह खाली सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। इन सीटों पर 20 दिसंबर को चुनाव होंगे। नतीजे भी उसी दिन जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग को 24 दिसंबर से पहले इन सीटों पर चुनाव संपन्न कराना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Dec 2024 11:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story