राजनीति: ममता बनर्जी एक बेहतर नेता हैं, उनमें काबिलियत है कीर्ति आजाद

ममता बनर्जी एक बेहतर नेता हैं, उनमें काबिलियत है  कीर्ति आजाद
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने मंगलवार को कहा कि इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि ममता बनर्जी एक सक्षम नेता हैं। उनके अंदर काबिलियत है। वह भारतीय राजनीति में कई नेताओं से बेहतर हैं।

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने मंगलवार को कहा कि इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि ममता बनर्जी एक सक्षम नेता हैं। उनके अंदर काबिलियत है। वह भारतीय राजनीति में कई नेताओं से बेहतर हैं।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “यह लोग चाहते हैं कि प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा जैसी स्थिति पैदा हो जाए, ताकि वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सके।”

उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग देश पर अपनी मानसिकता थोपने का प्रयास कर रहे हैं। यह लोग खानपान और कपड़ों से लोगों की पहचान कर रहे हैं। ऐसे में आप लोग इस पार्टी से जुड़े नेताओं की मानसिकता के बारे में सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। यह जबरन अपनी विचारधारा थोपने का प्रयास कर रहे हैं। यह लोग सिर्फ भगवा की बात करते हैं। लेकिन, शायद इन लोगों को नहीं पता है कि सनातन धर्म में अनेकों रंग हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “सोमवार चंद्रमा का है, तो यह सफेद रंग का प्रतीक माना जाता है। मंगलवार बजरंग बली का दिन है, तो यह लाल रंग का प्रतीक है। बुद्ध प्रकृति का प्रतीक है, तो यह हरा रंग का प्रतीक माना जाता है। बृहस्पति गुरु है, तो पीला रंग का प्रतीक माना जाता है और शनिवार को तो पूरी दुनिया जानती है। रविवार को हर दिन का प्रतीक माना जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा के लोग सिर्फ और सिर्फ भगवा रंग को थोपने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे पास आएं। मैं उनसे सनातन धर्म पर बात करने के लिए तैयार हूं। मैं चाहता हूं कि वह मेरे साथ आएं। मैं उनसे सनातन धर्म पर चर्चा करना चाहता हूं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Dec 2024 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story