मानवीय रुचि: छोटे व्यवसाइयों के लिए वरदान है मुद्रा योजना, भोपाल के कारोबारी कर रहे पीएम मोदी का शुक्रिया

छोटे व्यवसाइयों के लिए वरदान है मुद्रा योजना, भोपाल के कारोबारी कर रहे पीएम मोदी का शुक्रिया
गैर-कृषि कार्यों से जुड़े सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ओर से लाई गई योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) रोजगार करने वाले लोगों के लिए उम्मीद का साधन बनकर उभरी है। इस योजना का उद्देश्य देश में व्यवसाय को बढ़ावा देना और छोटे कारोबारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत सरकार छोटे व्यवसायियों को लोन लेने की सुविधा देती है, जिससे वे अपने व्यवसाय को विस्तार दे सकें और आर्थिक गतिविधियों में योगदान कर सकें।

भोपाल, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। गैर-कृषि कार्यों से जुड़े सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ओर से लाई गई योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) रोजगार करने वाले लोगों के लिए उम्मीद का साधन बनकर उभरी है। इस योजना का उद्देश्य देश में व्यवसाय को बढ़ावा देना और छोटे कारोबारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत सरकार छोटे व्यवसायियों को लोन लेने की सुविधा देती है, जिससे वे अपने व्यवसाय को विस्तार दे सकें और आर्थिक गतिविधियों में योगदान कर सकें।

इस योजना के तहत कई छोटे कारोबारी अपने व्यवसाय को सशक्त बना रहे हैं।

किराने की दुकान चलाने वाले जीस अली ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, "इस योजना के तहत मुझे 2 लाख रुपये का लोन मिला है। इससे मेरे व्यापार में बढ़ोतरी हुई है। कभी भी मैंने यह नहीं सोचा था कि बैंक बिना किसी गारंटी के मुझे लोन दे देगा। इस योजना ने मेरे जैसे छोटे व्यापारियों के लिए एक नई उम्मीद और अवसर पैदा किया है। मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं। यह योजना हमारे लिए बहुत लाभकारी है। पीएम मोदी ने हमारे बारे में सोचा है, इसलिए हम यह लाभ ले पाए।"

इस योजना की लाभ लेने वाली महिला यास्मीन ने बताया, "मुझे इस योजना के तहत 2 लाख रुपए का ऋण मिला था। इससे मुझे बहुत मदद हुई। मेरे व्यापार में बढ़ोत्तरी हुई है। मेरा सारा काम बहुत अच्छा चल रहा है। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। सरकार ने बिना गारंटी के मुझे लोन दिया, इसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद करती हूं। मेरा बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है। मैंने ऐसा सोचा नहीं था कि पीएम मोदी ऐसी योजना निकालेंगे, जिससे हम गरीबों का इतना फायदा हो जाएगा। इसके लिए हम पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं। पहले हमें कभी लोन नहीं मिला, इस बार हमें लोन मिला तो हमने इसका फायदा उठाकर अपना व्यवसाय बढ़ा लिया है। इस योजना से बैंक ने हमें बड़ी जल्दी लोन दे दिया। हम बहुत खुश हैं।"

एक अन्य लाभार्थी विजय यादव ने भी इस योजना की तारीफ करते हुए इसे गरीबों के लिए लाभकारी बताया।

विजय ने कहा, "यह गरीबों के लिए बहुत अच्छी योजना है। व्यवसाय में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो तुरंत पैसे मिल जाते हैं। इससे हमारा रोजगार बढ़ता है। माल भरने में कोई दिक्कत नहीं होती है। इस योजना के तहत हमने पहले फार्म भरा, उसमें हमारा नाम आ गया। फिर हमने तीन किस्तों में 10, 20 और 50 हजार रुपए का लोन लिया। यह रोजगार के लिए बहुत अच्छी योजना है। मुझे इस योजना से बहुत लाभ मिला है। मैंने अपना सारा लोन चुका दिया है। सिर्फ 5,000 से 6,000 रुपए तक ही चुकाना बचा है। इससे मेरे व्यापार में कई गुणा की वृद्धि हो गई है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Dec 2024 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story