मानवीय रुचि: गाजियाबाद में सांसद अतुल गर्ग काईट कॉलेज में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का करेंगे उद्घाटन

गाजियाबाद, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के सातवें संस्करण का बुधवार को शुभारंभ होने जा रहा है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा।
गाजियाबाद स्थित काईट कॉलेज में हैकाथॉन के बारे में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। काईट कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. प्रीति बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार सुबह वर्चुअल तरीके से करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली प्रतिभागी युवाओं को संबोधित करके उनका मनोबल बढ़ाएंगे। काईट कॉलेज में इस कार्यक्रम का उद्घाटन गाजियाबाद के भाजपा सांसद अतुल गर्ग करेंगे।
डॉ. बजाज ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष 54 मंत्रालयों, उद्योगों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और राजकीय विभागों द्वारा साझा की गई 246 समस्याओं के लिए 2,600 पंजीकृत उच्च शिक्षा संस्थानों की लगभग 50 हजार टीमों को नामित किया गया था। इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही तरह के संस्करण शामिल हैं।
हार्डवेयर संस्करण के पांच दिवसीय मापन के लिए 21 विभिन्न संगठनों और मंत्रालयों द्वारा कुल 68 समस्याएं बताई गई हैं। ये 17 विषयों पर आधारित है, जिसमें स्मार्ट संसाधन संरक्षण, स्मार्ट शिक्षा, आपदा प्रबंधन, ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा, ऊर्जा, यात्रा और पर्यटन, स्वच्छ एवं हरित प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स और ड्रोन, परिवहन और रसद, स्मार्ट वाहन, कृषि, फूड टेक और ग्रामीण विकास, मेडिटेक/बायोटेक/हेल्थटेक, विरासत और संस्कृति, फिटनेस और खेल, स्मार्ट स्वचालन, खिलौने और खेल तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स के साथ बातचीत करेंगे। ग्रैंड फिनाले में 1,300 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) का सातवां संस्करण 11 दिसंबर 2024 को देश भर के 51 नोडल केंद्रों पर एक साथ शुरू होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Dec 2024 11:08 PM IST