मानवीय रुचि: कांग्रेस के मन में संविधान के प्रति कोई सम्मान नहीं संबित पात्रा

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से कथित छेड़छाड़ को लेकर 'इंडिया' ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। इसे लेकर भाजपा उस पर हमलावर हो गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस बार-बार ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाती है और हारकर वापस आ जाती हैं। चुनाव आयोग ने ईवीएम की कार्यप्रणाली और इस पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी में कैद कर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सबके सामने रखा है। फिर भी कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रही है। कांग्रेस के मन में संविधान के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की मंगलवार को हुई एक बैठक के बाद 'इंडिया' ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है।
इससे पहले कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया में कथित विसंगतियों पर चिंता जताई थी। उन्होंने मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम हटाने और जोड़ने का मुद्दा भी उठाया था।
कांग्रेस के डेटा एनालिटिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए एक्सेल शीट प्रारूप में राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची मांगी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Dec 2024 7:51 PM IST