कानून: फुटपाथी दुकानदारों का पुनर्वास नहीं होने पर झारखंड हाईकोर्ट नाराज, डीसी को सशरीर हाजिर होने का निर्देश

रांची, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड हाईकोर्ट ने रांची के मोरहाबादी मैदान से हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास को लेकर कोर्ट की ओर से दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।
प्रभावित दुकानदारों के लिए कविता कुमारी एवं अन्य की ओर से दायर अवमानना याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले में रांची के उपायुक्त को 3 जनवरी, 2025 को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है।
जस्टिस अनुभा रावत की बेंच ने रांची के उपायुक्त से जानना चाहा है कि मोरहाबादी मैदान के दुकानदारों के पुनर्वास के लिए चिन्हित जोन-एक से लोगों का कब्जा क्यों नहीं हटा?
इस मामले में पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मौखिक कहा था कि रांची नगर निगम को फुटपाथ दुकानदारों के लिए मोरहाबादी मैदान के आसपास की जगह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था।
इस पर रांची नगर निगम ने मोरहाबादी मैदान के आसपास तीन जगहें चिन्हित की थी और इसे विकसित करने के लिए एक साल का समय मांगा था, लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मोरहाबादी मैदान के दुकानदारों के पुनर्वास के लिए जोन 1, जोन 2 एवं जोन 3 उपलब्ध नहीं कराया गया है।
जोन-1 में कुछ लोगों का कब्जा है, जिसे हटाने के लिए रांची नगर निगम ने रांची डीसी से कई बार आग्रह किया है, लेकिन जोन 1 से कब्जा नहीं हटा है।
प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अनुराग कश्यप ने पैरवी की।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Dec 2024 6:32 PM IST