शिक्षा: खेलों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आईआईएम का पीजी डिप्लोमा

खेलों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आईआईएम का पीजी डिप्लोमा
उच्च शिक्षा के अग्रणी संस्थानों में शुमार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक ने 'एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' डिजाइन किया है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत खेल मैनेजमेंट का यह पाठ्यक्रम आईआईएम की अंतर्राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है।

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। उच्च शिक्षा के अग्रणी संस्थानों में शुमार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक ने 'एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' डिजाइन किया है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत खेल मैनेजमेंट का यह पाठ्यक्रम आईआईएम की अंतर्राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है।

आईआईएम का कहना है कि यह पाठ्यक्रम देशभर में केवल रोहतक स्थित संस्थान में ही उपलब्ध है। शुक्रवार को संस्थान ने इस पाठ्यक्रम के छठे बैच की घोषणा की। इस पाठ्यक्रम के तहत आईआईएम में स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर, स्पोर्ट्स मार्केटिंग, स्पोर्ट्स एजेंट, स्पोर्ट्स टैलेंट मैनेजर, स्पोर्ट एनालिस्ट, मीडिया एंड कम्युनिकेशन मैनेजर जैसे कई विषय हैं।

आईआईएम रोहतक के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा ने पाठ्यक्रम की मुख्य बातें साझा करते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम देश में खेल संस्कृति को और भी समृद्ध करने के लिए बनाया गया है। यह पाठ्यक्रम खेल प्रबंधन के अलावा वित्त, कानून, अनुबंध, सत्त्वाधिकार और खेल उपकरण निर्माण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी केंद्रित है।

विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में यह पाठ्यक्रम फिलहाल नए हैं। लेकिन, भविष्य में ओलंपिक से लेकर अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में इस प्रशिक्षण का लाभ देखने को मिलेगा। आईआईएम रोहतक के मुताबिक उनकी इस पहल में इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स को भी शामिल किया गया है।

आईआईएम रोहतक ने आईएएनएस को बताया कि खेलों से जुड़े प्रतिष्ठित दिग्गज और अंतर्राष्ट्रीय दर्जे के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की ट्रेनिंग में अपना विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। छात्रों से रूबरू होते हुए इंटरनेशनल रेसलर व एशियन गेम्स के पदक विजेता सुनील कुमार ने छात्रों को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने और कड़ी मेहनत तथा मानसिक मजबूती के महत्व पर जोर देने को कहा।

उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों की जिम्मेदारी लेने और बहाने से बचने की सलाह दी। उन्होंने दृढ़ संकल्प और उत्तरदायित्व के साथ सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान आईआईएम के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा की पुस्तक 'स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' का विमोचन हुआ। प्रो. शर्मा ने पुस्तक लिखने की प्रेरणा साझा करते हुए बताया कि खेल अब सिर्फ फिटनेस और प्रदर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि मनोरंजन, स्वास्थ्य और व्यवसाय का भी हिस्सा बन गया है। यह पुस्तक इन बदलावों को उनके शोध और अनुभवों के माध्यम से समझाने का प्रयास करती है।

एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट 16 महीने का एक विशेष कार्यक्रम है, जो केवल आईआईएम रोहतक में उपलब्ध है। यह कार्यक्रम छात्रों को खेल, मनोरंजन और संबंधित उद्योगों में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करता है। इसमें शैक्षणिक प्रशिक्षण के साथ-साथ लाइव प्रोजेक्ट और औद्योगिक यात्राओं के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव दिया जाता है।

खेल विपणन, कानून, वित्त और प्रबंधन का गहन ज्ञान प्रदान करने वाला यह कार्यक्रम सम्पृक्त और परिसर में दोनों तरीकों से संचालित होता है, जो कामकाजी पेशेवरों और खेल प्रेमियों के लिए आजीविका और शिक्षा के बीच संतुलन का एक अवसर प्रदान करता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Dec 2024 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story