राष्ट्रीय: बिहार को मिला नया डीजीपी, विनय कुमार लेंगे आलोक राज की जगह

बिहार को मिला नया डीजीपी, विनय कुमार लेंगे आलोक राज की जगह
बिहार पुलिस महकमें में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है। 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। वह आलोक राज की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे। विनय कुमार की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।

पटना, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार पुलिस महकमें में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है। 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। वह आलोक राज की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे। विनय कुमार की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।

आईपीएस विनय कुमार वर्तमान में बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी पद पर तैनात हैं। 30 दिसंबर 2021 से वह इस पद पर कार्यरत हैं। वह एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, उनकी पहचान एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के रूप में है।

आपको बताते चलें, इससे पहले राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के डीजीपी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। भट्टी के सेवामुक्त होने के बाद सरकार ने तेज तर्रार पुलिस अफसर आईपीएस आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था, इस दौरान यह चर्चा थी कि आलोक राज ही परमानेंट डीजीपी रहेंगे। लेकिन, अब सरकार ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार को डीजीपी बनाए जाने की घोषणा कर दी है।

बता दें कि आरएस भट्टी को जब बिहार का डीजीपी बनाया गया था, तब भी विनय कुमार डीजीपी बनने की रेस में शामिल थे। उस वक्त भी आलोक राज का नाम डीजीपी के लिए पैनल में शामिल किया गया था। लेकिन, बिहार की लोकल लॉबी से बाहर के किसी शख्स के नाम पर सहमति बनी थी और आरएस भट्टी को बीएसएफ से लाकर बिहार का डीजीपी बनाया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Dec 2024 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story