अपराध: नोएडा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच देकर ठगी करने वाले छह शातिर गिरफ्तार

नोएडा, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लैपटॉप, 28 मोबाइल, 12 चांदी के सिक्के, 4 सोने के सिक्के, एक कार और एक स्कूटी बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर ठगी करने वाले छह शातिर आरोपी अमित कुमार, रवि कांत मौर्य, तेज सिंह, विकास झा, नागेंद्र शर्मा और नबाब खान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला है कि शातिर आरोपी क्रेडिट कार्ड धारकों का विवरण लेकर उन्हें कॉल करते थे। इस दौरान लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर बताते थे। इसके बाद फर्जी वेबसाइट की लिंक भेजते थे।
पुलिस ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के जरिए फर्जी ऐप मोबाइल में डाउनलोड करवाया जाता था। ऐप के जरिए पीड़ितों से क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां एक फॉर्म में भरवाई जाती थी। यहीं से ठगी का सारा खेल शुरू होता था। लोगों की क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां गैंग के पास चला आता था। इससे जरिए शातिर ऑनलाइन सामान और सोने-चांदी के सिक्कों की खरीदारी करते थे।
पुलिस ने कहा है कि इन शातिरों से पूछताछ की जा रही है और इनके गैंग के बारे में पूरी जानकारियां जुटाई जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में नहीं आएं। कभी भी फोन कॉल पर बैंक या कार्ड से जुड़ी जानकारियों को शेयर नहीं करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Dec 2024 6:44 PM IST