राजनीति: आम आदमी पार्टी महिला विरोधी पार्टी है प्रदीप भंडारी

नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (आईएएनएस)। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को महिला सुरक्षा पर ‘महिला अदालत’ लगाई। केजरीवाल ने दिल्ली की महिला सुरक्षा का मुद्दे उठाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा। मंच पर केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री आतिशी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
‘आप’ की ‘महिला अदालत’ पर भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, "आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वैभव कुमार उनकी महिला अदालत में जज होंगे, जिन पर उनकी अपनी सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दायर मारपीट का मामला चल रहा है। आम आदमी पार्टी वही है जिसने निर्भया कांड के आरोपी को सिलाई मशीन दिया था। इनके विधायक सोमनाथ भारती पर अपनी पत्नी के साथ गलत व्यवहार करने पर मुकदमा चला था। आम आदमी पार्टी महिला विरोधी पार्टी है। वह कितनी भी महिला अदालत लगाएं। दिल्ली से आम आदमी पार्टी जा रही है और भाजपा आ रही है।
इंडी अलायंस पर भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, "इंडी अलायंस टूट चुका है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाया, जैसे कांग्रेस ने हरियाणा में केजरीवाल को शामिल नहीं किया।" दिल्ली में भाजपा जनता के साथ खड़ी है। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को नकारने वाली है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा संसद में फिलिस्तीन का बैग लाने पर भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, "वह साबित करना चाहती हैं कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। उन्हें बांग्लादेश में पीड़ितों की पीड़ा नहीं दिखती, बल्कि केवल फिलिस्तीन का दर्द दिखता है।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट मांगने वाली आम आदमी पार्टी की स्थिति यह है कि मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ने जाते हैं। केजरीवाल का नाम आखिरी लिस्ट में आता है। आप की इंटरनल सर्वे बता रहा है कि जनता उनके खिलाफ है। दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि केजरीवाल को जवाब दिया जाएगा। दिल्ली की जनता दिल्ली में भाजपा को लाना चाहती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Dec 2024 11:12 PM IST