राजनीति: दिल्ली की गीता कॉलोनी में कितना हुआ विकास ? सरकार के दावों पर जनता ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली की गीता कॉलोनी में कितना हुआ विकास ? सरकार के दावों पर जनता ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी की ओर से विकास कार्यों को पूरा करने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस की तरफ से इन दावों को खोखला बताया जा रहा है। दिल्ली सरकार के इन दावों को लेकर आईएएनएस ने कृष्णा नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गीता कॉलोनी के निवासियों से बात की।

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी की ओर से विकास कार्यों को पूरा करने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस की तरफ से इन दावों को खोखला बताया जा रहा है। दिल्ली सरकार के इन दावों को लेकर आईएएनएस ने कृष्णा नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गीता कॉलोनी के निवासियों से बात की।

स्थानीय निवासी प्रमोद ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक द्वारा क्षेत्र में सड़क बनवाई गई है। हालांकि, निगम पार्षद ने नालियों की सफाई व्यवस्था पर अधिक ध्यान नहीं दिया है। जागरूक मतदाता जानता है कि कौन सा विभाग किस के अंतर्गत आता है।

महिला सरोज ने स्थानीय विधायक पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया है। दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन नहीं दी है, अब वो जो दावे कर रहे हैं, वह सिर्फ एक तमाशा है।

रीना ने बताया कि स्थानीय विधायक ने क्षेत्र में एक भी विकास कार्यों से जुड़े हुए काम को नहीं किया है। हम लोग पिछले दो साल से बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन झुग्गी में बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है। मैं यही चाहती हूं कि इस बार दिल्ली में सरकार बदले।

गीता कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग रमेश भी स्थानीय विधायक से अधिक खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक को भी नहीं देखा है।

बुजुर्ग महिला जानकी देवी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उनके लिए काफी काम किए हैं। मैं यही चाहती हूं कि दिल्ली में वर्तमान सरकार बरकरार रहे।

स्थानीय निवासी विनोद ने विधायक की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा यहां विकास कार्य किए गए हैं, जिससे झुग्गी में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिला है।

वहीं, विनोद पासवान का कहना है कि विधायक ने क्षेत्र के अंदर पूरा काम किया है। हालांकि, यहां कौन जीतेगा यह तो आगामी विधानसभा चुनाव में पता चलेगा।

देवेंद्र मेहता का कहना है कि हमारे विधायक ने कोई भी काम नहीं किया और आज तक हमने उन्हें देखा तक नहीं है।

अशोक महतो का कहना है कि हमारे क्षेत्र के अंदर विधायक ने काफी काम किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Dec 2024 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story