राजनीति: संविधान और मणिपुर के मुद्दों को डाइवर्ट करने के लिए दिए जा रहे बयान दीपक बैज

संविधान और मणिपुर के मुद्दों को डाइवर्ट करने के लिए दिए जा रहे बयान  दीपक बैज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार को राज्यसभा में दिए बयान पर सियासत जारी है। अमित शाह के बयान पर अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के दीपक बैज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुद्दों को डाइवर्ट करने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।

रायपुर, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार को राज्यसभा में दिए बयान पर सियासत जारी है। अमित शाह के बयान पर अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के दीपक बैज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुद्दों को डाइवर्ट करने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।

दीपक बैज ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "वर्तमान मुद्दों को डायवर्ट करने वाले यह सब बयान हैं। आज संविधान और मणिपुर सबसे बड़ा मुद्दा है। इन मुद्दों को डाइवर्ट करने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। वह लोकसभा में आंबेडकर-आंबेडकर बोलते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर उन्हें आंबेडकर के नाम से तकलीफ क्यों हैं? क्या वह आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते? भाजपा का चरित्र उजागर हो गया है। संविधान और आंबेडकर के नाम से भाजपा के नेताओं को कितनी तकलीफ हो रही है।"

दीपक बैज ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के सवाल पर कहा, "यह सिर्फ ढकोसला है। वह नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव एक साथ नहीं करा पा रहे हैं। हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव एक साथ नहीं कराया। देश में बहुत सारी ऐसी परिस्थितियां हैं कि किसी सरकार का चार साल कार्यकाल बाकी है, तो किसी सरकार का तीन साल का कार्यकाल बाकी है। इन परिस्थितियों में गहन विचार करने की आवश्यकता है। कहीं यह महिला बिल की तरह तो नहीं है, जो 10 साल के बाद लागू होगा।"

उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा, "मणिपुर पिछले दो साल से जल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी एक बार भी वहां नहीं गए। इतना ही नहीं, वहां भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री हैं और उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। ये लोग मणिपुर की बात नहीं करते, मगर यूक्रेन की बात जरूर करेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Dec 2024 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story