अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने मकाऊ का निरीक्षण किया

बीजिंग, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार की सुबह मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के प्रमुख प्रशासक हे यीछिंग के साथ मकाऊ वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और अध्यापकों तथा छात्रों के साथ बातचीत की।
मकाऊ वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मातृभूमि में वापसी होने के बाद स्थापित एक नया चतुर्मुखी विश्वविद्यालय है। उसके छात्रों की संख्या मकाऊ में सर्वाधिक है। शी चिनफिंग ने विश्वविद्यालय भवन आकर स्कूल और मकाऊ में उच्च शिक्षा संस्था की जानकारी ली और प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा की।
उन्होंने चीनी परंपरागत दवाइयों की गुणवत्ता के अध्ययन और ग्रहों के बारे में राष्ट्रीय महत्वपूर्ण प्रयोगशाला का परिचय सुना। उन्होंने कहा कि चीनी परंपरागत चिकित्सा चीनी राष्ट्र सभ्यता की अनमोल निधि है। परंपरागत चिकित्सा का संरक्षण और विकास एक बड़ी बात है। हमें पूर्वजों से छोड़ी गई मूल्यवान संपत्ति का अच्छा प्रयोग व विकास कर चीनी परंपरागत चिकित्सा को विश्व में लोकप्रिय बनाना चाहिए।
इसके बाद उन्होंने स्कूल के पुस्तकालय आकर वहां पढ़ रहे छात्रों के साथ बात की। शी चिनफिंग ने हंगछिन में स्थित क्वांग तोंग-मकाओ गहरे सहयोग क्षेत्र का दौरा किया। हंगछिन क्वांगतोंग प्रांत के चुहाई शहर के दक्षिण सिरे पर स्थित है, जो मकाऊ से करीब है और मकाऊ अर्थव्यवस्था के विकास का अहम मंच है।
प्रदर्शनी हॉल में शी चिनफिंग ने कहा कि इस गहरे सहयोग मंच की स्थापना के बाद तीन साल में विभिन्न कार्यों में सकारात्मक प्रगति प्राप्त हुई है। अभ्यासों से साबित है कि हंगछिन का विकास करने और सहयोग क्षेत्र का निर्माण करने का केंद्रीय सरकार का फैसला एकदम सही है।
उन्होंने कहा कि मकाऊ प्लस हंगछिन एक देश दो व्यवस्थाओं का अभ्यास समृद्ध बनाने वाला नया मॉडल बन रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Dec 2024 9:32 PM IST