राजनीति: घायल भाजपा सांसदों पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, वो झूठ का प्रपंच फैला रहे

रांची, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान घायल भाजपा सांसद को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। इस मुद्दे पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा भाजपा झूठ का प्रपंच फैला रही है।
राजेश ठाकुर ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रपंच फैला रही है। झूठी एफआईआर कराई गई है। ये लोग नफरत फैला रहे हैं और हिंसक हो चुके हैं। प्रियंका गांधी के साथ जैसा सलूक किया गया, वह किसी से छुपा नहीं है। किस तरह उनके सांसद अभद्रता से बात कर रहे थे, यह किसी से छुपा नहीं है। लेकिन एफआईआर राहुल गांधी पर दर्ज कराई गई।
कांग्रेस नेता ने कहा, "जो घटना घटी, इसमें उनके सांसद घायल हुए। उन्होंने खुद माना कि राहुल गांधी सामने खड़े थे और पीछे से धक्का दिया गया, तो ऐसे में दोषी कौन हुआ? राहुल गांधी पर जबरदस्ती एफआईआर दर्ज कराई गई। ऐसी चीजें लगातार होती रही हैं, कोई नई बात नहीं है। भीमराव आंबेडकर को जैसे अपमानित किया गया, उससे ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बात की जा रही है।"
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से मंदिर-मस्जिद को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस नेता ने संभल की घटना का उदाहरण देते हुए कहा, "मोहन भागवत अपनी बात कहते रहे हैं। लेकिन, हर दिन नफरत की बात सामने आ रही है। संभल में सभी ने देखा है कि किस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उनके लोग कैसे बयान दे रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी ने कहा है कि नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। इससे मोहन भागवत सहमत दिखाई देते हैं।"
कांग्रेस नेता ने कहा कि "भागवत ने सही कहा है कि कई लोग कानून और संविधान को ताक पर रखकर जबरदस्ती हिंदुओं का नेता बनना चाहते हैं। ऐसी हरकते होंगी, तो कोई भी व्यक्ति व्यथित होगा। भाजपा को उनकी बातों को समझना चाहिए कि वो देश में ऐसा माहौल नहीं बनाए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Dec 2024 10:23 PM IST