राजनीति: राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकार लोगों को गुमराह कर रही भाजपा भूपेश बघेल

राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकार लोगों को गुमराह कर रही भाजपा  भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को कथित तौर पर धक्का दिए जाने पर कहा है कि ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने यह षडयंत्र रचा है। 24 घंटे से अधिक समय हो गया है, और अभी भी कोई वीडियो फुटेज सामने नहीं आया है। जबकि हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वे इसे क्यों नहीं दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे झूठे आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। भाजपा के लोग ध्यान भटकाने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकते हैं।

रायपुर, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को कथित तौर पर धक्का दिए जाने पर कहा है कि ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने यह षडयंत्र रचा है। 24 घंटे से अधिक समय हो गया है, और अभी भी कोई वीडियो फुटेज सामने नहीं आया है। जबकि हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वे इसे क्यों नहीं दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे झूठे आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। भाजपा के लोग ध्यान भटकाने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकते हैं।

बता दें कि 19 दिसंबर को संसद के परिसर में हुई धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसद चोटिल हो गए। इसके बाद से भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई गई। वहीं, कांग्रेस नेताओं का दावा था कि धक्का मुक्की में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चोट आई है। 20 दिसंबर को भी सत्ता पक्ष और विपक्ष ने संसद परिसर में विरोध जताया।

सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान पर भूपेश बघेल ने कहा है कि अमित शाह के दिल में जो है, वह उनके भाषण से सामने आया है। वो ना संविधान को मानते हैं ना ही संविधान निर्माता को मानते हैं और इसी कारण से आंबेडकर जी के प्रति अपमानजनक ढंग से बयान दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दोनों ने मांग की है इन्हें पद से हटाया जाना चाहिए और वे देश से माफी मांगें।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के विरोध पर भूपेश बघेल ने कहा है कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। यहां की सरकार में ना आदिवासी सुरक्षित है, ना पिछड़ा वर्ग। महिलाओं के अलावा बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है। सभी डर के माहौल में जी रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Dec 2024 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story