राजनीति: पटपड़गंज विधानसभा हार के डर से भागे मनीष सिसोदिया, अवध ओझा सिर्फ पोस्टर में दिखाई दिए

पटपड़गंज विधानसभा  हार के डर से भागे मनीष सिसोदिया, अवध ओझा सिर्फ पोस्टर में दिखाई दिए
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आईएएनएस ने पटपड़गंज विधानसभा में लोगों से बातचीत की। इस विधानसभा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया वर्तमान में विधायक हैं। लेकिन, आगामी विधानसभा चुनाव में वह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिसोदिया की सीट बदली गई है। वह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को टिकट दिया है। नए प्रत्याशी अवध ओझा और वर्तमान विधायक मनीष सिसोदिया के कामकाज के बारे में यहां की जनता ने आईएएनएस के साथ बातचीत की।

पटपड़गंज, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आईएएनएस ने पटपड़गंज विधानसभा में लोगों से बातचीत की। इस विधानसभा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया वर्तमान में विधायक हैं। लेकिन, आगामी विधानसभा चुनाव में वह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिसोदिया की सीट बदली गई है। वह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को टिकट दिया है। नए प्रत्याशी अवध ओझा और वर्तमान विधायक मनीष सिसोदिया के कामकाज के बारे में यहां की जनता ने आईएएनएस के साथ बातचीत की।

पटपड़गंज विधानसभा में रहने वाले राजेंद्र ने कहा है कि अवध ओझा का नाम पहली बार सुना है। हमने उन्हें कभी नहीं देखा है। इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से हमें पता चला है कि वह इस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

वर्तमान विधायक मनीष सिसोदिया ने इस विधानसभा में काम किया है। लेकिन जितना काम उन्होंने पहली बार विधायक बनने के दौरान किया था, उतना दूसरी बार नहीं किया है।

विनोद कुमार ने कहा कि अवध ओझा का नाम पहले कभी नहीं सुना था। लोगों से पता चला है कि वह यहां से चुनाव लड़ेंगे। अवध ओझा का इससे पहले राजनीति से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं रहा है। मैं समझता हूं कि मनीष सिसोदिया को यहां से हार का डर था, इसलिए वह यहां से भाग गए और अवध ओझा को चुनाव में उतारा गया है। मनीष सिसोदिया बीते चुनाव में बहुत कम मार्जिन से चुनाव जीते थे। मैं विनोद नगर में रहता हूं, यहां पर एक स्कूल है। स्‍कूल में एक क्लास रूम बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए। क्लास रूम के नाम पर सिर्फ घोटाला किया गया है। सिसोदिया तो शराब माफिया बन चुके थे। इसलिए वह जेल भी गए।

राजेश कुमार ने कहा है कि अवध ओझा के बारे में कभी नहीं सुना है। मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ सरकारी स्कूलों के लिए काम किया है। निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी काे रोकने के ल‍िए कोई काम नहीं क‍िया। इसके कारण अभ‍िभावकों पर आर्थ‍िक बोझ बढ़ता जा रहा है।

शिवम यादव ने कहा कि अवध ओझा के बारे में हम लोगों को जानकारी नहीं है, पहली बार उनका नाम सुना है। जानकारी मिली है कि वह बच्चों को कोचिंग देते हैं। वह इस क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए हैं। सिर्फ पोस्टर के माध्यम से प्रचार चल रहा है। वहीं, मनीष सिसोदिया का पांच साल का कार्यकाल कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। इलाके में टूटी सड़कें, सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान हैं।

ओमकार सिंह ने कहा है कि अवध ओझा को हम लोग नहीं जानते हैं। आम आदमी पार्टी ने उनको टिकट दिया है। वह इलाके में चुनावी प्रचार करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं। मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज इलाके की सूरत नहीं बदली है। जो भी काम किए वह बेकार ही है। कॉलोनी में गेट लगाने के बाद भी अपराध कम नहीं हुए।

सुभाष ठाकुर ने कहा है कि टिकट मिलने के बाद अवध ओझा विधानसभा में नहीं दिखाई दिए हैं। चुनाव लड़ने के लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन वो यहां से हार जाएंगे। क्योंकि यहां पर वर्तमान विधायक मनीष सिसोदिया ने कोई काम नहीं किया है।

अजय शर्मा ने कहा है कि अवध ओझा का नाम पहली बार सुना है। विधानसभा में प्रचार करते नहीं दिखाई दिए हैं। सिर्फ पोस्टर के माध्यम से ही पता चला है कि वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Dec 2024 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story