राजनीति: अदाणी ग्रुप के पास 'धारावी पुनर्विकास परियोजना' को पूरा करने की क्षमता संजय निरुपम

अदाणी ग्रुप के पास धारावी पुनर्विकास परियोजना को पूरा करने की क्षमता  संजय निरुपम
राज्यसभा के पूर्व सदस्‍य और श‍िवसेना नेता संजय निरुपम ने रविवार को कहा कि 'धारावी पुनर्विकास परियोजना' पर अदाणी समूह को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) पर तमाचा है। 'अदाणी ग्रुप' के अंदर इतनी ताकत और क्षमता है कि वो 'धारावी पुनर्विकास परियोजना' को पूरा कर सकते हैं।

मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। राज्यसभा के पूर्व सदस्‍य और श‍िवसेना नेता संजय निरुपम ने रविवार को कहा कि 'धारावी पुनर्विकास परियोजना' पर अदाणी समूह को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) पर तमाचा है। 'अदाणी ग्रुप' के अंदर इतनी ताकत और क्षमता है कि वो 'धारावी पुनर्विकास परियोजना' को पूरा कर सकते हैं।

दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई में 'धारावी पुनर्विकास परियोजना' के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा अदाणी समूह को टेंडर दिए जाने के फैसले को बरकरार रखा है और इस फैसले में कुछ अनुचित और गड़बड़ी नहीं होने की बात कही है।

रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, "हाईकोर्ट का फैसला कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं पर एक जोरदार तमाचा है। दोनों पार्टियां सालों से आंदोलन चला रखी हैं और आरोप लगाती रही हैं कि सरकार ने अनियमितता बरतते और पक्षपात करते हुए अदाणी ग्रुप को धारावी पुनर्विकास का प्रोजेक्ट दिया है। लेकिन हाईकोर्ट के फैसले से अब यह स्पष्ट हो गया है कि इसमें कुछ भी गैरकानूनी या अनियमितता नहीं है।"

निरुपम ने आगे कहा, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) को समझना होगा कि धारावी मुंबई के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आवासीय क्षेत्र है। यहां हजारों झोपड़पट्टियां हैं और लोग वहां पर खराब जिंदगी जीने को मजबूर हैं, उनको एक अच्छा जीवन देने का प्रयास हो रहा है।

धारावी पुनर्विकास परियोजना का 20 सालों से प्लान हो रहा था, लेकिन आज तक कोई भी सरकार कामयाब नहीं हो पाई। आज की सरकार इसमें कामयाब हुई है। अदाणी ग्रुप ने इस परियोजना में रूचि दिखाई है और वो इसको कर सकते हैं, उनमें इतनी ताकत और क्षमता है। ऐसे में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) का विरोध, धारावी के लोगों के खिलाफ है। अब यह अभियान खत्म होना चाहिए और धारावी पुनर्विकास परियोजना पूरा होना चाहिए, जिससे वहां के लोगों को अच्छा जीवन मिल सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Dec 2024 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story