साउथर्न सिनेमा: अभिनेत्री साई पल्लवी परिवार संग वाराणसी पहुंची, दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में हुईं शामिल

वाराणसी, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। साउथ की जानी मानी अभिनेत्री साई पल्लवी रविवार को परिवार संग वाराणसी पहुंची। वह दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल हुईं। वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन-अर्चन करते हुए उन्होंने इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया। आरती के दौरान साई पल्लवी मां गंगा को नमन करती नजर आईं।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने अभिनेत्री साई पल्लवी और उनकी मां का अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद देकर स्वागत किया। आरती के बाद अभिनेत्री ने गंगा सेवा निधि की विजिटर बुक में लिखा, "आज मां गंगा की आरती के दौरान हमें काशी में ईश्वर का आभास हुआ। यह अनुभव मेरे जीवन का यादगार लम्हा रहेगा।"
मां गंगा की आरती के दौरान श्रद्धालु और पर्यटकों ने अभिनेत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। वह लगभग एक घंटे से भी ज्यादा समय तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहीं।
बता दें कि अभिनेत्री का यह धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव न केवल उनके लिए बल्कि घाट पर मौजूद सभी श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए भी खास रहा। मां गंगा की आरती की दिव्यता ने अभिनेत्री को मंत्रमुग्ध कर दिया और काशी के इस पावन अनुभव को उन्होंने अपने हृदय में सहेज लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Dec 2024 9:45 PM IST