राजनीति: देशवासियों के लिए आवाज उठाने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर कांग्रेस

देशवासियों के लिए आवाज उठाने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर  कांग्रेस
कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व उठाते हुए जब डाॅ. आंबेडकर के अपमान के ख‍िलाफ, देश और देशवासियों के लिए आवाज उठाई, तो उनके खिलाफ भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराकर लोकतांत्रिक मायनों की सारी हदें पार कर दी।

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व उठाते हुए जब डाॅ. आंबेडकर के अपमान के ख‍िलाफ, देश और देशवासियों के लिए आवाज उठाई, तो उनके खिलाफ भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराकर लोकतांत्रिक मायनों की सारी हदें पार कर दी।

कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार लगातार देश के गरीबों, वंचितों और दलितों पर प्रहार करने के साथ-साथ संविधान पर भी हमले कर रही है। संसद में गृह मंत्री ने डाॅ. आंबेडकर का अपमान करके देश का अपमान किया है, जिसको कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी। हमारे नेता पिछले कई वर्षों से देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या के अधिकारों और संविधान की रक्षा और सुरक्षा की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ रहे हैं। बाबा साहेब ने दलितों, वंचितों को बराबरी का हक सुरक्षित रखने के लिए संविधान में जो अधिकार दिए थे, राहुल गांधी उसे बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ ढाल बनकर खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि दलितों, वंचितों, गरीबों, पिछड़ों को बराबरी का हक दिलाने वाले बाबा साहेब का अपमान करने के बाद पूरे देश के एकजुट होने पर भाजपा डरती हुई दिखाई देती है। भाजपा सांप्रदायिक राजनीति के सहारे, राहुल गांधी पर केस दर्ज कराकर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है। इससे राहुल गांधी को देशवासियों के लिए संघर्ष करने हेतु अधिक ताकत मिलती है। भाजपा जितना उन्हें दबाने की कोशिश कर रही, राहुल को अधिक मजबूती मिल रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि भविष्य में यदि कोई राजनीतिक दल देश के ऊपर धर्म को रखेगा, यदि कोई राजनेता संविधान से ऊपर अपने को मानेगा और देश के लोगों की बजाय मुठ्ठी भर लोगों के लिए काम करेगा तो संभवत: आजादी खतरे में पड़ेगी। आज निरंकुश और एकपक्षीय सोच के साथ देश का संविधान और देश की आजादी तक खतरे में है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष द्वारा देश की आवाज उठाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी, तो आम नागरिक की सुरक्षा कौन करेगा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की।

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को देशभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया गया। वहीं, दिल्ली कांग्रेस मंगलवार को सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियां, 70 विधानसभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पदयात्रा निकालेंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2024 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story