अंतरराष्ट्रीय: ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में संचालन जारी रखने के पक्ष में

ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में संचालन जारी रखने के पक्ष में
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में कुछ समय के लिए संचालन जारी रखने के पक्ष में हैं। ट्रंप ने 22 दिसंबर को एरिजोना स्टेट की राजधानी फीनिक्स में यह बात कही।

बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में कुछ समय के लिए संचालन जारी रखने के पक्ष में हैं। ट्रंप ने 22 दिसंबर को एरिजोना स्टेट की राजधानी फीनिक्स में यह बात कही।

यह अब तक टिकटॉक के अमेरिकी बाजार से हटने के विरोध में ट्रंप का सबसे मजबूत संकेत है। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टिकटॉक पर उनके वीडियो को अरबों व्यूज मिले हैं।

वहीं, अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने 18 दिसंबर को टिकटॉक के अमेरिका में संचालन पर पाबंदी लगाने के विधेयक पर फिर से चर्चा करने की घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय अगले साल 10 जनवरी को इस मामले पर बहस करेगा, जिससे अदालत को 19 जनवरी को कानून प्रभावी होने से पहले इस मुद्दे पर फैसला सुनाने की अनुमति मिल जाएगी।

इस विधेयक के अनुसार टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को टिकटॉक से अलग करने की आवश्यकता है, अन्यथा टिकटॉक को अमेरिका में संचालन से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वहीं, बाइटडांस ने साफ कर दिया कि वह टिकटॉक को नहीं बेचेगी।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2024 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story