राजनीति: झारखंड में भाजपा ने विधि-व्यवस्था पर उठाए सवाल, मरांडी बोले, 'अपराधियों का मनोबल बढ़ा'

झारखंड में भाजपा ने विधि-व्यवस्था पर उठाए सवाल, मरांडी बोले, अपराधियों का मनोबल बढ़ा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में हाल के दिनों में सामने आई आपराधिक घटनाओं को लेकर विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। मरांडी ने मंगलवार को गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद-चिलगा गांव में हाल में अपराधियों के हमले में मारे गए दामोदर यादव के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

रांची, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में हाल के दिनों में सामने आई आपराधिक घटनाओं को लेकर विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। मरांडी ने मंगलवार को गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद-चिलगा गांव में हाल में अपराधियों के हमले में मारे गए दामोदर यादव के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की लुंज-पुंज कार्यशैली की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। दामोदर यादव की हत्या अपराधियों ने जिस बेरहमी के साथ की, वह एक उदाहरण मात्र है। ऐसी कई घटनाएं राज्य के विभिन्न हिस्सों मे हो रही हैं। मरांडी ने दामोदर यादव के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी देने की मांग भी की।

उन्होंने कहा कि गिरिडीह में सीसीएल के क्षेत्र में अवैध तरीके से कई लोग बसे हैं। इनमें कई लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जानकारी मिली है कि ये लोग कई तरह के अवैध धंधों में लिप्त हैं। इनकी गुंडागर्दी से लोग परेशान हैं। ऐसे गुंडा तत्वों को चिन्हित कर उनके अवैध घरों को जमींदोज किया जाना चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा कि हाल में मीडिया की रिपोर्ट से पता चला है कि राज्य की जितनी आबादी नहीं है, उससे अधिक संख्या में आधार कार्ड बन गए हैं। यह बेहद गंभीर मामला है। इसका सामान्य अर्थ यही बनता है कि राज्य के विभिन्न इलाकों में घुसपैठिए आ रहे हैं। राज्य की सरकार को ऐसे मामलों की व्यापक जांच के लिए एसआईटी गठित करनी चाहिए। हमने पहले भी यह मांग उठाई है।

मरांडी ने राज्य में पत्रकारों पर हाल में हमले की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे जोखिम भरी परिस्थितियों में काम करते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Dec 2024 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story