राजनीति: कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब को नकारा और उनका अपमान किया मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब को नकारा और उनका अपमान किया  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्होंने माफी की भी मांग की।

नागपुर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्होंने माफी की भी मांग की।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नागपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए कि पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान को आधा पेश किया और फिर उस पर राजनीति की। कांग्रेस ने इस मामले में संसद का भी समय खराब किया और अब वह जनता के बीच भी झूठी बातें लेकर जा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "संसद में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को एक्सपोज किया। किस तरह से कांग्रेस, नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी से लेकर सोनिया-राहुल तक ने लगातार संविधान का अपमान किया। उन्होंने आरक्षण को नकारा और इस मुद्दे से संबंधित सबूत पेश होने से कांग्रेस बौखला गई है और इसी बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी ऐसा काम कर रही है।"

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह वही कांग्रेस है, जिसने लगातार भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और उनको संसद में चुनकर भी आने नहीं दिया। यही नहीं, कांग्रेस ने लगातार उनको नीचा दिखाया और जहां उनका महापरिनिर्वाण हुआ, वहां स्मारक बनाने के लिए कई सालों तक आंदोलन करना पड़ा। लेक‍िन उन्होंने एक इंच भी जमीन नहीं दी, मोदी सरकार आने के बाद मात्र तीन दिन में दो हजार करोड़ की जगह को स्मारक के लिए दिया गया।"

उन्होंने आगे कहा, "चाहे दीक्षा भूमि हो या अलीपुर रोड या फिर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियां, उनको संजोने का काम भाजपा और नरेंद्र मोदी ने किया है। लंदन में जिस घर में रहकर बाबा साहेब अंबेडकर ने पढ़ाई की, उस घर को खरीदने के लिए बाबा साहेब के अनुयायी ने मांग की, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस बात को नकार दिया। हमारी सरकार आई तो उस घर को खरीदा गया और उसे म्यूजियम में बदलने का काम किया गया।"

फडणवीस ने कहा, "कांग्रेस का इतिहास बाबा साहेब को नकारने और उनका अपमान करने का है और बीजेपी का इतिहास संविधान और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सम्‍मान का है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Dec 2024 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story