अंतरराष्ट्रीय: छोंगछिंग-वियनतियाने ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल विशेष ट्रेन और सीमा पार राजमार्ग शटल बस लॉन्च

बीजिंग, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। सीमा पार रेलवे चीन के छोंगछिंग से लाओस के वियनतियाने तक ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल विशेष ट्रेन और सीमा-पार राजमार्ग शटल बस अलग-अलग तौर पर छोंगछिंग शहर में पानान डिस्ट्रिक्ट के नानपेंग स्टेशन और नानपेंग हाईवे बॉन्डेड लॉजिस्टिक्स सेंटर (टाइप बी) में लॉन्च की गई।
वह छोंगछिंग और यहां तक कि पश्चिमी क्षेत्र में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल उद्योग के लिए अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स चैनल के नए विस्तार का प्रतीक है और छोंगछिंग व आसियान के आर्थिक और व्यापार विकास में मजबूत प्रेरक शक्ति लगाएगा।
बताया गया है कि यह विशेष ट्रेन चीन की न्यू लैंड-सी कॉरिडोर ऑपरेशन कंपनी द्वारा संचालित की जाती है। वह मुख्य रूप से मोटरसाइकिल और पार्ट्स ले जाती है, जिसमें कुल 30 टीईयू और लगभग 1 करोड़ युआन का कार्गो मूल्य होता है। वह चीन-लाओस रेलवे पर चलती है और चीन के युन्नान प्रांत के मोहान बंदरगाह से बाहर निकलकर 5 दिनों तक लाओस के वियनतियाने तक पहुंचती है।
उसी समय, मोटरसाइकिल व पार्ट्स और मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल उत्पादों से भरी एक सीमा पार राजमार्ग शटल बस छोंगछिंग नानपेंग हाईवे बॉन्डेड लॉजिस्टिक्स सेंटर (टाइप बी) से रवाना हुई और 4 दिनों के बाद वियनतियाने पहुंचेगी।
अब तक, न्यू वेस्टर्न लैंड-सी कॉरिडोर ने 126 देशों और क्षेत्रों में 548 बंदरगाहों को कवर किया है, माल ढुलाई की मात्रा और मूल्य में क्रमशः 41% और 73% की वृद्धि हुई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Dec 2024 8:50 PM IST