अंतरराष्ट्रीय: चीन के बर्फ उपकरणों के निर्माण में प्रगति

चीन के बर्फ उपकरणों के निर्माण में प्रगति
चीन में बर्फ और हिमपात का मौसम शुरू हो चुका है। बर्फ उपकरण बर्फ खेल के विकास का आधार है और बर्फ अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण भाग भी है। इस बर्फ सीजन में चीन द्वारा निर्मित अधिकाधिक बर्फ उपकरण स्की रिज़ॉर्ट में देखने को मिलते हैं।

बीजिंग, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन में बर्फ और हिमपात का मौसम शुरू हो चुका है। बर्फ उपकरण बर्फ खेल के विकास का आधार है और बर्फ अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण भाग भी है। इस बर्फ सीजन में चीन द्वारा निर्मित अधिकाधिक बर्फ उपकरण स्की रिज़ॉर्ट में देखने को मिलते हैं।

पूर्वोत्तर चीन के चीलिन प्रांत के पेईताहू स्की रिज़ॉर्ट का निर्माण वर्ष 2021 में पूरा हुआ, तब से अब तक स्की रिज़ॉर्ट का पैमाना लगातार बढ़ रहा है। स्की ट्रेल्स की संख्या 27 से बढ़कर 74 हो गई है और रोपवे की संख्या भी 7 से बढ़कर 13 हो गई है। इसमें चीन द्वारा निर्मित केबल कारों का अनुपात 85 प्रतिशत तक पहुंचा है। कीमत और सेवा की गुणवत्ता में चीन के केबल कारों की ज्यादा श्रेष्ठता दिखती है।

उधर, हनान प्रांत के चंगचो शहर के एक स्की रिज़ॉर्ट में बर्फ बनाने की 40 मशीनें तेजी से चल रही हैं, जिनमें आधे से अधिक का उत्पादन चीन ने किया है। बताया जाता है कि इस स्की रिज़ॉर्ट में चीन द्वारा निर्मित उपकरणों का अनुपात करीब 70 प्रतिशत है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Dec 2024 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story