राजनीति: तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने बिहार को बहुत क्षति पहुंचाई राहुल सिन्हा

तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने बिहार को बहुत क्षति पहुंचाई  राहुल सिन्हा
बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद विधायक तेजस्वी यादव के बयान पर पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि राजद ने राज्य में गुंडाराज कायम कर बिहार को नुकसान पहुंचाया था।

कोलकाता, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद विधायक तेजस्वी यादव के बयान पर पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि राजद ने राज्य में गुंडाराज कायम कर बिहार को नुकसान पहुंचाया था।

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार को मानसिक रूप से बीमार लोग चला रहे हैं।

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, "जब भी तेजस्वी यादव के साथ बिहार में मिलीभगत की सरकार चली तो प्रदेश में गुंडाराज कायम रहा। वहीं, जब (उनके पिता) लालू यादव की सरकार थी, तो बिहार में लूट हुआ। तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने बिहार की जनता से सब कुछ लूट लिया। ऐसे में उनको बोलने का कोई हक नहीं है। उन्होंने गुंडाराज कायम करके और प्रदेश को लूट कर बिहार को जितनी क्षति पहुंचाई है, उतनी क्षति आज तक किसी ने नहीं पहुंचाई हैं।"

एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के ईवीएम पर सवाल उठाने को गलत बताया है। इस पर भाजपा नेता ने कहा, "जब राहुल गांधी ने 100 सीटें जीती थीं तो ईवीएम ठीक था, लेकिन अब उनके आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आया तो ईवीएम में गड़बड़ी हो गई। इसी तरह ममता बनर्जी ईवीएम को लेकर चिल्लाती हैं, लेकिन जब वह जीत जाती हैं तो ईवीएम पर चुप रहती हैं। इसीलिए शरद पवार ने कहा है कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है। गड़बड़ी कांग्रेस के मन, काम और नीति में है।"

कवि कुमार विश्वास के बच्चों को महाभारत और रामायण पढ़ाने के बयान पर भाजपा नेता ने कहा, "रामायण और महाभारत महाकाव्यों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने महाभारत का उल्लेख करके केजरीवाल की जो बात कही है, उसमें सच्चाई बहुत है।"

उल्लेखनीय है कि एक कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने महाभारत का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को महाभारत पढ़ाएं, ताकि बच्चे समझ पाएं कि अगर उनका दोस्त दुर्योधन निकले तो उसको त्यागने में ही भलाई है। कहा जा रहा है कि उन्होंने 'दुर्योधन' का जिक्र करके दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Dec 2024 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story