राजनीति: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा ? कांग्रेस नेताओं ने आईएएनएस से की खास बात

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा ? कांग्रेस नेताओं ने आईएएनएस से की खास बात
कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ‘नव सत्याग्रह’ प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही नेताओं ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।

बेलगावी, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ‘नव सत्याग्रह’ प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही नेताओं ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया, "बेलगावी एक ऐतिहासिक जगह है और यहां ऐतिहासिक फैसले हुए हैं। जब महात्मा गांधी अध्यक्ष थे तो उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में नए तरीके से जान डाली और सत्याग्रह शुरू किया। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम की एकता को भी मजबूत करने का काम किया।"

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह एक ऐतिहासिक स्थान है। आज हम सब मिलकर महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की 100वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस मौके पर ऐतिहासिक निर्णय भी लिए गए हैं कि 2025 में किस तरह से ‘संगठन सृजनात्मक’ हो, उसके लिए हम समर्पित हो। इसके अलावा संविधान और गांधी के आदर्शों पर जो चुनौतियां आ रही हैं, उनका डटकर मुकाबला किया जाएगा।"

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया, "समानता के खिलाफ एक जंग का ऐलान है। बेलगावी छुआछूत और धन संबंधी समानताएं यानी कुछ हाथों में सारी संपत्ति और देश के बहुमत गरीब, इसके खिलाफ एक बड़ी लड़ाई का रास्ता है। बेलगावी ने देश को सदैव रास्ता दिखाया है। एक बार फिर गांधी के पदचिह्नों पर चलते हुए बेलगावी भारत में समानता, बराबरी और सत्ता के अहंकार में चूर लोगों को नया रास्ता दिखाएगा।"

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, "आज का दिन पूरी तरह से महात्मा गांधी को समर्पित है। आज उनकी विचारधारा और संविधान की बात हुई। हमारी लड़ाई बहुत बड़ी है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Dec 2024 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story