राजनीति: ओडिशा कील, गोंद के बिना बन रही भगवान जगन्नाथ की लकड़ी की मूर्ति

भुवनेश्वर , 28 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कारीगर निराकार महराना पिछले पांच साल से नीम की लकड़ी से भगवान जगन्नाथ की मूर्ति तैयार कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस मूर्ति को बनाने में कहीं भी गोंद या कील का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
निराकार महराना ने बताया कि वह पांच साल से भगवान जगन्नाथ की मूर्ति तैयार कर रहे हैं। यह जगन्नाथ मंदिर की प्रति छवि है। इस पर करीब 70 फीसदी काम हो चुका है और अभी 30 फीसद काम बाकी है।
उन्होंने कहा, "लोगों को यह भी लगता है कि इसमें कील ठोकी गई है। इसलिए मैंने इसे बाहर प्रदर्शित किया है जिससे यहां आकर लोग देखें और अगर किसी को शक है तो वह शंका दूर करें। यह एक ही लकड़ी में बनाई गई है। नीम की लकड़ी से यह प्रतिमा तैयार हुई है। इसमें गोंद और कील का प्रयोग नहीं किया गया है।"
मूर्ति बनाने के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मन में ख्याल आया कि ऐसी प्रतिमा बनानी चाहिए। पांच साल की मेहनत के बाद इसे सामने रखा गया है। चूंकि मैं विश्वरूप में इस प्रतिमा को बना रहा हूं तो जाहिर है इसमें 33 करोड़ देवी देवताओं की छवि भी होगी। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई प्रतिभा है तो उसे दुनिया को जरूर दिखाना चाहिए।
गहरी भक्ति और असाधारण शिल्प कौशल से प्रेरित निराकार महराना ने कहा कि उनका लक्ष्य जटिल नक्काशी के माध्यम से मूर्ति पर 33 करोड़ देवताओं को चित्रित करना है। एक बार काम पूरा होने के बाद, इसे मंदिर के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। उनका सपना है कि यह मूर्ति पूजा के लिए गुंडिचा मंदिर में रखी जाए जिससे यहां आने वाले भक्त साल भर इसकी पवित्रता का अनुभव कर सकें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Dec 2024 8:23 PM IST