राष्ट्रीय: संभल की चंदौसी में बावड़ी के आसपास बने मकान होंगे खाली

लखनऊ/संभल, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल स्थित चंदौसी में मिली बावड़ी का सिरा तलाशने के लिए खुदाई शनिवार आठवें दिन को भी जारी रही। इस दौरान एएसआई टीम भी मौजूद रही। नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि पुरातात्विक जगह पर बने मकानों को खाली कराया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि खुदाई का आठवां दिन है। शुक्रवार के पहले तक तो हम सीढ़ी और साइड में खुदाई कराते रहे। लेकिन, रोड परिसर में कुआं मिला है, जो कि बिल्कुल सेंट्रल में है। उसे देखकर यह लगा कि इस ढांचे की जो संरचना है, वह कुएं से चारों तरफ है। इसके आसपास भवन बने हैं। उन्होंने कहा कि भवनों पर भी अतिक्रमण किया गया है, उसे खाली कराना होगा, क्योंकि वहां पुरातात्विक अवशेष निकलकर सामने आ रहे हैं। पुरातात्विक अवशेष पर किसी को भी यह अधिकार नहीं दिया गया है कि वह उस पर अतिक्रमण करे या कोई उस पर निर्माण कर सके। ऐसे पुरातात्विक इमारत के मिलने के बाद उसकी खुदाई की जाएगी, जहां तक अवशेष मिलेंगे, वहां तक जगह खाली कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर इसे अच्छे से विकसित कराना होगा। यदि वहां पर ट्रैक्टर या जेसीबी से खुदाई कराएंगे तो अवशेष क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। इसी कारण खुदाई का कार्य मजदूरों से करवाया जा रहा है। मजदूर धीरे-धीरे मलबे को निकाल रहे हैं। इसके कारण समय लग रहा है।
अधिशाषी अधिकारी के मुताबिक खुदाई स्थल के चारों तरफ के जो मकान हैं, उनके भी भाग प्रभावित होंगे। जिन्हें खाली कराना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। एएसआई की टीम लगातार अध्ययन कर रही है और उनके निर्देशन में ही खुदाई करवाई जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Dec 2024 9:01 PM IST