राजनीति: भाजपा नेता प्रवेश वर्मा से सहायता राशि लेने बड़ी संख्या में पहुंचीं महिलाएं

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए 1100 रुपये की सहायता राशि दे रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये पैसे उनके खुद के और राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान के हैं, जिसकी स्थापना 25 साल पहले उनके पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा ने की थी। पाई-पाई का हिसाब किताब है। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से योजना बनाकर मासिक सहायता राशि देने का काम चुनाव के बाद भी जारी रहेगा।
वहीं, जब से महिलाओं को इस बारे में जानकारी मिली है कि भाजपा नेता के यहां सहायता राशि दी जा रही ह तो बड़ी संख्या में महिलाएं वहां पहुंच रही हैं। रविवार को दिल्ली की विभिन्न विधानसभाओं से महिलाएं हाथ में वोटर कार्ड लेकर प्रवेश वर्मा के आवास पर पहुंचीं।
अनीशा ने कहा कि मैं पटेल चौक से आई हूं। जानकारी मिली थी कि यहां भाजपा की ओर से 1100 रुपये दिए जा रहे हैं।
खान मार्केट से आई रानी ने बताया कि हमारे घर के पास कैंप लगा हुआ था और उन्होंने हमें जानकारी दी कि प्रवेश वर्मा के यहां महिलाओं को 1100 रुपये दिए जा रहे हैं। इसलिए हम यहां पर पैसे लेने के लिए आए हैं।
ओखला विधानसभा से आई मरियम ने कहा कि जब हमें पता चला कि हमारे भैया प्रवेश वर्मा सब बहनों को 1100 रुपये की मदद कर रहे हैं तो हम भी पहुंचे हैं। हमारे साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हम भी उनकी बहन हैं और हमें भी सहायता राशि मिलनी चाहिए।
प्रिया ने कहा कि हम सभी ओखला से आए हैं। हमें जानकारी मिली थी कि प्रवेश वर्मा माताओं और बहनों को 1100 रुपये दे रहे हैं। हम भी अपने हक के पैसे लेने के लिए आए हैं।
कुछ महिलाएं जो गांधीनगर और अन्य विधानसभा से आई थीं। उन्हें भी दूसरों से जानकारी मिली थी कि भाजपा नेता महिलाओं को सहायता राशि दे रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर वे प्रवेश वर्मा के आवास पर पहुंची थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Dec 2024 7:16 PM IST