राजनीति: घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को वोटर नहीं बनाया जा सकता मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। मनोज तिवारी ने कहा कि संजय सिंह द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों की जांच होनी चाहिए और यदि किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजनीति में झूठ बोलने का कोई स्थान नहीं होना चाहिए और आरोप लगाने वाले को सबक सिखाना जरूरी है।
मनोज तिवारी ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के वोट बनाने की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली और अन्य हिस्सों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को वोटर बनाने का काम किसी ने किया तो उसे सजा मिलनी चाहिए। भाजपा का स्टैंड है कि घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को वोटर नहीं बनाया जा सकता। अगर किसी ने ऐसा किया है तो उनका वोट काटा जाए और जिस अधिकारी ने वोट बनवाया है, उसे सजा दी जाए, जेल हो, और जो प्रतिनिधि, चाहे वह विधायक हो या सांसद हो, उसने उस वोट को बनाने के लिए कोई कागजात दिए हैं, तो उनसे भी पूछताछ हो और उन्हें भी सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और उनके नेता अरविंद केजरीवाल घुसपैठियों के वोट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने संजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि आप एक बात बताइए कि जो पूर्वांचल के वोट काटे गए थे, वह कहां हैं? क्या आप इसे लेकर कोई प्रमाण ला सकते हैं? अगर संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का वोट उत्तर प्रदेश में है, तो दिल्ली में उनका वोट कैसे बन सकता है? यह गंभीर अपराध है और इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति फर्जी वोट बनवाता है, जो एक जगह वोट डालता है और दूसरी जगह भी डालता है, तो उसकी जांच होनी चाहिए और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।
इसके अलावा, मनोज तिवारी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पुजारियों को 18 हजार रुपये देने के ऐलान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों तक केवल मौलवियों को ही फंड दिया, जबकि पुजारी सड़कों पर चिल्लाते रहे। अब जब चुनाव आ गए हैं, तो केजरीवाल ने 18 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। यदि उन्हें पुजारियों को देना है, तो 10 साल का हिसाब जोड़कर देना चाहिए। पुजारी समाज इस धोखे को माफ नहीं करेगा, पुजारियों का श्राप भुगतना पड़ेगा और इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Dec 2024 9:57 PM IST