राजनीति: संतोष देशमुख हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए धनंजय मुंडे का इस्तीफा जरूरी जितेंद्र आव्हाड

संतोष देशमुख हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए धनंजय मुंडे का इस्तीफा जरूरी  जितेंद्र आव्हाड
महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में सियासी बवाल जारी है। दावा किया जा रहा है कि हत्या में शामिल व्यक्ति कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी है। यही वजह है कि धनंजय मुंडे से इस्तीफे की मांग की जा रही है। विपक्षी दल के नेता इस मामले को लेकर आक्रामक हो गए हैं। सोमवार को एनसीपी शरद पवार गुट के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने आईएएनएस से बात करते हुए मुंडे के इस्तीफे की मांग दोहराई।

मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में सियासी बवाल जारी है। दावा किया जा रहा है कि हत्या में शामिल व्यक्ति कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी है। यही वजह है कि धनंजय मुंडे से इस्तीफे की मांग की जा रही है। विपक्षी दल के नेता इस मामले को लेकर आक्रामक हो गए हैं। सोमवार को एनसीपी शरद पवार गुट के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने आईएएनएस से बात करते हुए मुंडे के इस्तीफे की मांग दोहराई।

जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि हम धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हत्या में शामिल आरोपी उनके करीबी हैं। अगर मंत्री का करीबी आरोपी हो और वह सत्ता के करीब हो, तो पुलिस पर दबाव बन सकता है, जिससे जांच पर असर पड़ेगा। यह जरूरी है कि जांच पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इस वजह से ही हम इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने नितेश राणे के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें राणे ने केरल को लेकर कहा था कि वहां ज्यादा आतंकवादी रहते हैं और उसे एक टेरर राज्य घोषित किया जाना चाहिए। इस पर आव्हाड ने कहा कि नितेश राणे को यह समझना चाहिए कि भारत एक संघ राज्य है और केरल कोई अफगानिस्तान नहीं है, वह भारत का हिस्सा है। अगर केरल में आतंकवाद है, तो केंद्र सरकार से कहिए कि उसे टेरर राज्य घोषित कर दे।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के बारे में कभी किसी ने ऐसा नहीं कहा, लेकिन अब केरल को लेकर यह बयान देना समझ से परे है। केरल में सबसे ज्यादा शिक्षा दर है और यह राज्य देश के लिए आर्थिक योगदान भी करता है। ऐसे राज्य को आतंकवादी राज्य कहना गलत है। भगवान न करे, अगर आप इस तरह की बातें करते रहेंगे तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Dec 2024 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story