राजनीति: वाल्मिक कराड के आत्मसमर्पण की 'सेटिंग' पहले हो चुकी थी जितेंद्र आव्हाड

मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के मंगलवार को सरेंडर करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा "आत्मसमर्पण करने की सेटिंग" पहले ही हो चुकी थी।
जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "मैंने पहले कहा था कि वह आत्मसमर्पण करेंगे। पहले ही इसकी सेटिंग हो गई थी। यह सब पहले ही सेट हो गया था। कराड फिरौती की बात कर रहे हैं, लेकिन कह रहे हैं कि हत्या नहीं की। इस केस से जुड़े अधिकारियों ने उसकी मदद की, क्योंकि उसका पिता कैबिनेट में बैठा है।"
एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने आगे कहा, "उस पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, क्योंकि उसका पिता कैबिनेट में बैठा है। रामकृष्ण बांगर को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है? उनके घमंड को दिखाने के लिए मैं चैट सार्वजनिक कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा,"संतोष देशमुख बीजेपी के थे, हमारे दल के नहीं। लेकिन इंसानियत को जिंदा रखने के लिए हम लड़ रहे हैं। शरद पवार कभी उसका इस्तीफा ले लेते, लेकिन मैंने मूर्खता में ऐसा नहीं होने दिया।"
वाल्मिक कराड की महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री एवं एनसीपी नेता धनंजय मुंडे से करीबी पर जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "उनके बीच बहुत खतरनाक संबंध हैं। उनकी संपत्ति देखें। अब तक किसी मंत्री पर इतने बड़े और गंभीर आरोप नहीं लगे हैं। मृतक संतोष देशमुख को सरकारी वकील उनके परिवार की सहमति से दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध है कि वह पिछले दो-तीन सालों में हुई हत्याओं की जांच करें। लोगों को बुलाकर पूछताछ करें, पता चलेगा कि किसने किसकी जमीन कब्जाई या हत्या की।"
उन्होंने दावा किया कि जो हो रहा था, उससे साफ था कि आगे क्या होगा। इसलिए मैंने पहले ही ट्वीट कर दिया था कि वह पुणे में आत्मसमर्पण करेगा।
इससे पहले जितेंद्र आव्हाड ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वाल्मिक कराड आत्मसमर्पण करेगा। उन्होंने एक्स पर लिखा था, "उनके करीबियों से पता चला है कि वाल्मिक कराड आज पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे। मैं यह जानकारी इसलिए दे रहा हूं क्योंकि उसके खुद को पुलिस के हवाले करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Dec 2024 8:09 PM IST