राजनीति: 'आप' ज्वाइन करने के बाद जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा, 'दलित समाज के लिए काम करेंगे'

चंडीगढ़, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि राज्य में दलित समाज के लिए काम करना उनका लक्ष्य होगा।
जसवीर सिंह गढ़ी ने आईएएनएस से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक और अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। आप ज्वाइन करते समय मेरी एक ही शर्त थी कि पंजाब के दलित समाज और निचले तबके से जुड़े लोगों के लिए काम हो, उनके लिए लड़ाई लड़ी जाए और उनके पक्ष में नीति बने।
बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी जो इससे पहले शिरोमणि अकाली दल में थे, उन्होंने कहा, "मैं पिछले पांच महीने से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ा हूं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काम करने और सोचने के तरीके ने मुझे प्रभावित किया। मैने जसवीर सिंह गढ़ी को बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कल का भविष्य है, इनको ज्वाइन कीजिए। लोगों के हित के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर जो करना चाहते थे, वे लोग 'आप' के साथ जुड़कर यह काम कर सकते हैं।"
आम आदमी पार्टी में अन्य नेताओं के शामिल होने पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसका असर पड़ने को लेकर सुखविंदर कुमार सुखी ने कहा, "अगर आम आदमी पार्टी में अच्छे लोग आते हैं, तो इसका प्रभाव दिल्ली विधानसभा चुनाव में जरूर पड़ेगा। पार्टी से जुड़े लोग बहुत नीचे से उठे हैं। लोग इनको और इनके काम को जानते हैं, इसलिए इसका असर जरूर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2025 11:27 PM IST