राजनीति: महाराष्ट्र में कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं, अपराधी बेखौफ अंबादास एकनाथराव दानवे

महाराष्ट्र में कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं, अपराधी बेखौफ  अंबादास एकनाथराव दानवे
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अंबादास एकनाथराव दानवे ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।

मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अंबादास एकनाथराव दानवे ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।

महाराष्ट्र के वसई में नए साल की पूर्व संध्या पर 50 वर्षीय कंपनी कर्मचारी द्वारा एक नाबालिग से बलात्कार के मामले पर शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, "महाराष्ट्र में हर जगह ऐसी घटना दिनदहाड़े घट रही है। अपराध करने वाले अपराधियों पर सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है। यहां पर कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं है, अपराधियों के अंदर डर नहीं है और पिछले साल से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।"

उन्होंने कहा, "पूरा मामला लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ा है, उसकी जो दहशत होना चाहिए, वो नहीं रही। अपराधी खुले तौर पर हर जगह अपराध कर रहे हैं। सरकार को अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में आना चाहिए, लेकिन, वो करेंगे और देखेंगे, बस इतने में ही रहते हैं।"

बीड में सरपंच की हत्या को लेकर एसआईटी के गठन पर शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, "एसआईटी के ज्यादातर लोग बीड के ही हैं। वहीं, सरकार इतने दिनों से नींद में थी क्या? महाराष्ट्र की पुलिस बहुत ही प्रभावी रूप से काम करने वाली है, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते वो काम नहीं कर पा रही है। यह साफ है। आरोपी का सरेंडर करना पुलिस की नाकामी है कि वो उसको नहीं पकड़ सकी। इस मामले को लेकर जो एसआईटी का गठन हुआ है, उस टीम में बीड छोड़कर बाहर के अधिकारी होने चाहिए।"

महाराष्ट्र सरकार द्वारा गुरुवार को भाजपा नेता प्रवीण दारेकर के नियंत्रण वाले मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी (एमडीसीसी) बैंक से सरकारी कर्मचारियों को वेतन दिए जाने के फैसले पर दानवे ने कहा, "ऐसा क्यों किया गया, मुझे नहीं पता, लेकिन अगर सही मायने में देखा जाए, तो राष्ट्रीय बैंक से ही वेतन दिया जाना चाहिए। को-ऑपरेटिव बैंक की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए इनको फेवर नहीं करना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Jan 2025 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story