राजनीति: बुर्का पहनना या नहीं पहनना महि‍ला का अधिकार, स्विट्जरलैंड में रोक गलत हुसैन दलवई

बुर्का पहनना या नहीं पहनना महि‍ला का अधिकार, स्विट्जरलैंड में रोक गलत  हुसैन दलवई
स्विट्जरलैंड में नए साल से महिलाओं के बुर्का और हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने कहा कि हिजाब लगाना हर शख्स का अधिकार है। इस पर प्रतिबंध गलत है।

मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड में नए साल से महिलाओं के बुर्का और हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने कहा कि हिजाब लगाना हर शख्स का अधिकार है। इस पर प्रतिबंध गलत है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने कहा, "यह बहुत गलत और जबरदस्ती का फैसला है। हिजाब पहनने ना पहनने को लेकर हर शख्स का अधिकार है। इस पर प्रतिबंध लगाना गलत है। लोगों की आजादी पर बंधन लगाने का जो काम शुरू हुआ है, वो गलत है। बुर्का पहनना चाहिए या नहीं, यह महि‍ला का अपना अध‍िकार है। मैंने अपने घर में कभी किसी महिला पर बुर्के के ल‍िए जोर नहीं दिया।"

उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश और बिहार में हिंदू महिलाएं घूंघट करती हैं, तो क्या उस पर भी रोक लगा देंगे? मुस्लिम और हिंदू महिलाएं दोनों चेहरा ढकती हैं।"

प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि "ओवैसी का यह कदम बहुत अच्छा है, हम उसका समर्थन करते हैं। देश में लोगों के आपस में झगड़े नहीं हों। देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है, लोगों को शिक्षा देना चाहिए।"

नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर दोबारा इंडिया ब्लॉक में शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि "हम उनका स्वागत करेंगे। नीतीश कुमार अच्छे समाजवादी विचारों के हैं। उनको एनडीए के साथ जाना ही नहीं चाहिए था।"

उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के साथ जो भी पार्टी जाती है, वो दो गुट में हो जाती है। महाराष्ट्र में उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी तोड़ दी। हुसैन दलवई ने कहा कि नीतीश कुमार ही नहीं एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को भी इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर एक बार विचार करना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Jan 2025 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story