राजनीति: विपक्ष के लोग जनता को करते हैं भ्रमित करने की कोशिश मनोज कुमार पांडे

विपक्ष के लोग जनता को करते हैं भ्रमित करने की कोशिश  मनोज कुमार पांडे
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष के लोग केवल राजनीति करते हैं और देश की जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं।

रांची, 3 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष के लोग केवल राजनीति करते हैं और देश की जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के नेता एक समुदाय को उनके वेशभूषा के आधार पर निशाना बनाते हैं। इसके अलावा, उन्होंने दुबई और सऊदी अरब के दौरे पर इन नेताओं के झुक कर मिलने और पाकिस्तान जाने की भी आलोचना की।

मनोज कुमार पांडे ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के नेता भाषणों में कहते हैं कि कुछ लोग अपनी वेशभूषा से पहचान में आ जाते हैं और इन्हें टारगेट किया जाता है, लेकिन जब यही लोग दुबई और सऊदी अरब के दौरे पर जाते हैं तो वहां झुक कर मिलते हैं और गले लगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वही लोग हैं जो जिन्ना की मजार पर फूल चढ़ाने जाते हैं और बिना बुलाए बिरयानी खाने पाकिस्तान भी चले जाते हैं । पांडेय ने इस बात को 'राजनीतिक चाल' बताया और कहा कि यह सब सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं।

मनोज पांडे ने प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों के बारे में कहा कि चुनाव प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। पिछली बार आरक्षण को लेकर जो तकनीकी अड़चन आ रही थी, उन्हें दूर किया जा चुका है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि चुनाव शीघ्र कराए जाएं और इस प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि तीन से चार महीने में चुनाव कराए जाएंगे।

पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रघुबर दास के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से क्या होगा? वह पहले भी कोल्हान क्षेत्र के विधायक रहे हैं और राजनीति में सक्रिय रहे हैं। हमने उन्हें मुख्यमंत्री रहते हुए हराने का काम किया था। उनके भाजपा में शामिल होने से कुछ भी नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा समाप्ति के कगार पर है, चाहे कोई भी आ जाए, कितने भी लोग जुड़ जाएं, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। सामने मुकाबला शेर दिल सोरेन से है और यह मुकाबला भाजपा के लिए मुश्किल होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jan 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story