राष्ट्रीय: रेलवे परियोजनाओं की जम्मू के लोगों ने की तारीफ, पीएम मोदी को सराहा

जम्मू, 5 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे वहां की जनता उत्साहित है और पीएम मोदी के कार्य की सराहना कर रही है।
सोमवार को जम्मू-कश्मीर को एक महत्वपूर्ण उपहार मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन करने वाले हैं। नए साल पर जम्मू के लोगों के लिए पीएम मोदी की तरफ से एक बेहतरीन तोहफा माना जा रहा है। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जम्मू-कश्मीर और पूरे देश के लोगों का लंबे समय से संजोया हुआ सपना साकार होने जा रहा है। रेलवे डिवीजन की स्थापना से क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा, कश्मीर तक रेल सेवाएं पहुंचने से यात्रा का समय कम हो जाएगा, जिससे दिल्ली से कश्मीर तक की यात्रा कुछ ही घंटों में संभव हो जाएगी।
स्थानीय निवासी विश्वामित्र महाजन ने आईएएनएस को बताया, "जम्मू के रेलवे डिवीजन के उद्घाटन से लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। जनता और रेलवे दोनों इससे लाभान्वित होंगे। वंदे भारत की शुरुआत होगी तो दिल्ली से श्रीनगर तक सभी को सुविधा मिलेगी। कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोग आराम से सफर कर सकेंगे। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।"
एक अन्य निवासी अंकुश शर्मा ने सोमवार को पीएम मोदी के वर्चुअल माध्यम से रेलवे परियोजना के उद्घाटन का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "ना सिर्फ जम्मू बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है कि जम्मू रेल डिवीजन बनने जा रहा है। अब कश्मीर के लिए ट्रेन सर्विसेज की शुरुआत जल्दी हो जाएगी। यह एक सपने के साकार होने जैसा था। पिछले कई सालों से इसके लिए प्रयास चल रहे थे, लेकिन अब जाकर यह पूरा हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है। इससे ट्रेड और टूरिज्म और ज्यादा बढ़ेगा।"
एक अन्य निवासी दीपक सिंह ने भी केंद्र सरकार के इस परियोजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि "जो विकास हो रहा है, उससे श्रीनगर तक पहुंचना आसान हो जाएगा। जाम की समस्या कम होगी। पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jan 2025 9:40 PM IST