अपराध: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 7 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने जब उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला, तो पता चला कि दोनों पर 50 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी को थाना दादरी पुलिस द्वारा चिटहैरा नहर पेरिफेरल ओवर ब्रिज के नीचे की जा रही चेकिंग के दौरान कार में सवार आते हुए व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। कार सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।
अपने आप को पुलिस से घिरता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए हैं।
दोनों की पहचान आमिर (24), निवासी थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर और अशरफ उर्फ असलम (28) निवासी थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर के रूप में हुई है। इनके पास से 2 तमंचा .315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस .315 बोर और 2 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। इसके अलावा ट्रांसफार्मर चोरी करने के उपकरण और एक कार भी बरामद की गई। पुलिस ने बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया है कि बदमाश थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत व आसपास के क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तेल व उपकरण चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने जब इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की तो पता चला कि आमिर पर 35 और अशरफ उर्फ असलम पर 27 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। दोनों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jan 2025 9:35 PM IST