मानवीय रुचि: चोर ने पार कर दी हद, घर में नहीं मिला सामान तो महिला को किस कर हुआ फरार

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई के बाहरी इलाके मलाड में एक अजीब और चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चोर चोरी करने के लिए एक घर में घुसा, लेकिन उसे कोई कीमती सामान नहीं मिला। इसके बाद आरोपी ने घर में मौजूद महिला को चूमा और बिना कुछ चुराए मौके से भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल यह घटना दो जनवरी को मलाड के कुरार इलाके में हुई। महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, फिर उसने उसका मुंह दबा दिया और उससे कान का झुमका सभी कीमती सामान, नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड सौंपने के लिए कहा।
महिला ने कहा कि उसके घर पर कुछ भी कीमती सामान नहीं है, तो आरोपी उसे किस कर भाग गया। इसके बाद महिला ने कुरार पुलिस स्टेशन से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी भी उसी इलाके का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। आरोपी अपने परिवार के साथ रहता है और वर्तमान में बेरोजगार है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jan 2025 10:15 PM IST