राजनीति: हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे ही दिल्ली चुनाव के नतीजे होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे ही दिल्ली चुनाव के नतीजे होंगे  ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर अंचल के दौरे पर हैं। वह चार दिन अलग-अलग स्थानों का प्रवास करने के साथ अनेकों सौगात देने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे होंगे।

ग्वालियर, 8 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर अंचल के दौरे पर हैं। वह चार दिन अलग-अलग स्थानों का प्रवास करने के साथ अनेकों सौगात देने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे होंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। उनका ग्वालियर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि वह चार दिनों के दौरे पर हैं।

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को सफलता मिलने का दावा करते हुए कहा कि जहां तक दिल्ली के चुनाव का विषय है, हरियाणा, महाराष्ट्र चुनाव की तरह दिल्ली में कमल के फूल का परचम लहराएगा। दिल्ली के चुनाव में भी हम सब एकजुट होकर जुटे हुए हैं और यहां भी भाजपा का परचम लहराएगा।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास और प्रगति के सफर पर निरंतर अग्रसर होता रहे, यही कामना है।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर के साथ गुना, शिवपुरी, अशोक नगर का प्रवास है, क्षेत्र को विकास और प्रगति की कई सौगातें मिलेंगी। 50 हजार करोड़ की केन बेतवा सिंचाई की परियोजना से मध्य प्रदेश के 13 जिलों और उत्तर प्रदेश के नौ जिलों को लाभ होगा। पार्वती चंबल लिंक परियोजना से मध्य प्रदेश के 10 जिले लाभान्वित होंगे। इस परियोजना से ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिले लाभान्वित होंगे।

ग्वालियर के व्यापार मेले में कर छूट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला भव्य हो चुका है। विश्व पटल पर ग्वालियर व्यापार मेला आज उभर चुका है। इसका एक प्रमुख कारण है कि सदैव गाड़ियों के व्यापार में रोड टैक्स की छूट दी जाती थी। इस बार भी मोहन यादव सरकार ने छूट दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jan 2025 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story