राजनीति: केजरीवाल और ममता बनर्जी लोगों को बेवकूफ बनाकर कर रहे लूटपाट अग्निमित्रा पॉल

कोलकाता, 8 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने पर पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार को निशाना साधा।
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने आईएएनएस को बताया कि "जहां पर कुशासन और घोटाला है। वहां पर 'टीएमसी', 'आप' इंडी अलायंस के लोग हैं। अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी आम लोगों को बेवकूफ बनाकर लूटपाट कर रहे हैं। उनके राजनीति का आधार ही खराब है। लोगों को झूठे सपने दिखाकर अपने परिवार की तरक्की करो।"
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश जाने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, "कांग्रेस में कहा जा रहा है कि राहुल गांधी वियतनाम के सामाजिक और आर्थिक विकास को देखकर शिक्षा लेने के लिए गए हैं। वहीं, असम के मुक्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कह रहे हैं कि राहुल गांधी नया साल मनाने गए हैं, जैसे हर साल जाते हैं। लेकिन कुछ भी हो डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के तुरंत बाद विदेश नहीं जाना चाहिए। मनमोहन सिंह और कांग्रेस के बीच काफी सालों का रिश्ता रहा है। ऐसे में चाहे वो शिक्षा लेने गए हों या फिर नया साल मनाने, अजीब लग रहा है। दरअसल, गांधी परिवार को अपने परिवार को छोड़कर दूसरों का सम्मान केवल दिखावा होता है।"
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत अभिनीत फिल्म इमरजेंसी और कांग्रेस की पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को इसे देखने की बात पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "वो देखेंगी या नहीं, इसको वही जानती हैं। लेकिन इंदिरा गांधी भाई-भतीजावाद की उपज हैं, और यह बात सभी जानते हैं। यह भी सच है कि इंदिरा गांधी ने जिस तरीके से राजनीति की है, कांग्रेस को तोड़कर अपनी पार्टी बनाई, उसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"
मालदा के इंग्लिश बाज़ार नगर पालिका पार्षद बबला सरकार मामले में गिरफ्तार टीएमसी का एक प्रमुख चेहरा नरेंद्र नाथ तिवारी के मामले पर भाजपा नेता ने कहा, "यह स्वाभाविक है, हम पहले दिन से कह रहे हैं की टीएमसी चोरों और अपराधियों की पार्टी है। वहीं, अगर कोई अपराधी नहीं है, तो भी पार्टी में शामिल होने के बाद उसको अपराध और कुशासन करना पड़ेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2025 10:25 PM IST