राष्ट्रीय: अमृतसर के गुमटाला चौकी के पास ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

अमृतसर के गुमटाला चौकी के पास ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं
अमृतसर के गुमटाला चौकी के पास गुरुवार को एक धमाका हुआ। इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अमृतसर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। अमृतसर के गुमटाला चौकी के पास गुरुवार को एक धमाका हुआ। इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अमृतसर के पुलिस स्टेशनों को आतंकवादी गतिविधियों के जरिए निशाना बनाया गया था। इन हमलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुलिस स्टेशनों के बाहर तिरपाल लगाने की व्यवस्था की थी, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। लेकिन गुरुवार को गुमटाला पुलिस चौकी को निशाना बनाकर एक और विस्फोट किया गया।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इससे पहले, प‍िछले साल 17 दिसंबर की सुबह अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया था। हालांकि, इस धमाके में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। अमृतसर पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाके की यह घटना 17 दिसंबर तड़के 3 बजे की थी। धमाके के समय थाने में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था।

स्थानीय निवासी पवन कुमार ने बताया था कि रात में करीब 3.15 बजे बड़े ही तेज धमाके की आवाज आई। धमाका इतनी तेज था कि इसे सुनकर सारे लोग घबरा गए। धमाका जबरदस्त था। लेकिन शुरुआत में यह नहीं पता चल सका कि यह बम जैसी आवाज कहां से आई। उसके बाद लोग अपने-अपने घर चले गए। लेकिन, लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद किसी व्यक्ति ने कहा कि इस्लामाबाद थाने में हमला हो रहा है। तो हम लोगों ने कहा कि यह हमला जैसा तो नहीं लग रहा है क्योंकि आवाज कुछ समय के लिए आई, फिर बंद हो गई। फिर हम लोगों को लगा कि कहीं बम तो नहीं फटा है। हम लोगों को अभी तक नहीं पता है कि यह हमला क्यों हुआ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Jan 2025 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story