अपराध: पंजाब रूस भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने ऐंठे लाखों रुपये

पंजाब  रूस भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने ऐंठे लाखों रुपये
पंजाब के जालंधर में रूस भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने एक व्यक्ति से 35 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। रूस में फंसे अपने भाई को वापस लाने के लिए व्यक्ति विदेश तक जाने को तैयार था। लेकिन अभी तक उसका भाई वापस नहीं आया।

जालंधर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब के जालंधर में रूस भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने एक व्यक्ति से 35 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। रूस में फंसे अपने भाई को वापस लाने के लिए व्यक्ति विदेश तक जाने को तैयार था। लेकिन अभी तक उसका भाई वापस नहीं आया।

दरअसल, मानव तस्करी को लेकर जालंधर में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है। लेकिन पीड़‍ित जगदीप पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।

रूस और यूक्रेन युद्ध को डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक दोनों देशों में युद्ध जारी है। लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण कई भारतीय अभी भी रूस में फंसे हुए है। इन भारतीयों के वहां फसने का कारण ट्रैवल एजेंट है, इन एजेंटों ने कई भारतीय नागरिकों को वहां की आर्मी में जबरदस्ती फंसा दिया है, जिसकी कई वीडियो भी सामने आई थी। वहीं, एक भाई अपने दूसरे भाई को तलाश करने के लिए रूस जा रहा है, जहां उसका भाई वहां की आर्मी में काम कर रहा है।

रूस में फंस कर वहां की आर्मी के लिए काम कर रहे मनदीप कुमार के भाई जगदीप कुमार ने बताया कि एक से डेढ़ साल पहले उनका भाई आर्मेनिया काम करने के लिए गया था। लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते उसके भाई और उसके साथ वालों को पंजाब के फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा आर्मेनिया से इटली भेजने की बात हुई थी।

जगदीप कुमार ने बताया कि उसके भाई ने सोशल मीडिया में इटली में काम करने का विज्ञापन देखकर वहां जाने के लिए पैसा इकट्ठा किया था।

लेकिन इन फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा उसके भाई और 10 लोगों को इटली भेजने के नाम पर 7-7 लाख रुपये की बात हुई थी। लेकिन जब उसका भाई और उसके साथ के लोग आर्मेनिया बॉर्डर पार कर रूस पहुंचे तो फर्जी ट्रेवल एजेंट ने वहां रुपये की डिमांड करनी शुरू कर दी और वहां के ट्रैवल्स एजेंटों के साथ मिलकर उनको जबरदस्ती रूसी आर्मी में काम करने के लिए मजबूर किया।

उन्होंने बताया कि अपने भाई को सही सलामत वापस लाने के लिए ट्रेवल्स एजेंटों को अभी तक 35 लाख 40 रुपये दिया जा चुके है। लेकिन उनका भाई अभी तक भारत वापस नहीं आ पाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Jan 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story