मानवीय रुचि: बिहार में डीके टैक्स के सहारे चल रही सरकार, वसूली गैंग सक्रिय तेजस्वी यादव

पटना, 10 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा की बिहार में डीके टैक्स के सहारे सरकार चल रही है। ना तो मुख्य सचिव की चल रही ना ही डीजीपी की चल रही है।
उन्होंने कहा कि एक रिटायर्ड अधिकारी बिहार के पूरे सिस्टम को चला रहा है। बिहार में पूरी तरह से वसूली हो रही है। अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में हेराफेरी का खेल चल रहा है। काबिल अधिकारियों को साइडलाइन कर दिया गया है। बिहार में अब केवल वसूली गैंग सक्रिय है।
तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायक आलोक मेहता के घर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा की जैसे-जैसे चुनाव आएगा ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाई विपक्ष के लोगों पर तेज होगी।
वहीं तेजस्वी यादव ने अपने उस बयान पर आज सफाई दी, जिसमे उन्होंने इंडी अलायंस खत्म होने की बात कही थी। तेजस्वी ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। मेरा बयान दिल्ली चुनाव के संदर्भ में था। बिहार में इंडी अलायंस पूरी तरह से कायम है और रहेगा।
तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले वोटरों की संख्या में हुई वृद्धि को लेकर कहा कि चुनाव से पहले ये सब होता ही है। नाम जोड़ा और हटाया जाता है। महाराष्ट्र में भी तो ये हुआ था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2025 9:37 PM IST