राजनीति: केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी, प्रवेश वर्मा को अयोग्य करार देने की मांग

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में "हो रही गड़बड़ी" के सिलसिले में शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने भाजपा के सांसदों के घर के पते पर कई मतदाताओं के नाम जुड़वाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को इस चुनाव में अयोग्य घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश वर्मा के पते पर ही 33 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए हैं।

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में "हो रही गड़बड़ी" के सिलसिले में शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने भाजपा के सांसदों के घर के पते पर कई मतदाताओं के नाम जुड़वाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को इस चुनाव में अयोग्य घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश वर्मा के पते पर ही 33 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए हैं।

अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि भाजपा ने फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़वाने का एक नया तरीका निकाला है और अपने ही सांसदों तथा कार्यकर्ताओं के पते पर कई-कई नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिए हैं। उन पर तुरंत एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए हैं। अगर यह भाजपा उम्मीदवार की मर्जी से हुआ है तो तुरंत प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में इस बात का जिक्र किया है कि 17 ऐसे पते हैं जहां भाजपा के नेता या सांसद रहते हैं। इनके जरिए ही वोट जुड़वाने के आवेदन भेजे गए हैं। इसके अलावा 27 ऐसे छोटे मकान हैं जो महज दो कमरे के हैं। उनसे भी एक-एक मकान में करीब 30-30 मतदाताओं को जुड़वाने के आवेदन भेजे गए हैं। पांच ऐसे पतों से आवेदन किए गए हैं जो वास्तव में हैं ही नहीं।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। पिछले दो विधानसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत हासिल करने वाली आप और भाजपा में इस बार जबरदस्त मुकाबला होने की संभावना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jan 2025 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story