अपराध: बरेली में मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बरेली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली में मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाले मेहनाज रजा उर्फ फैज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि बरेली थाना प्रेम नगर में एक अभियोग पंजीकृत है। मेहनाज उर्फ फैज द्वारा दूसरे धर्म, मंदिर और मुख्यमंत्री के प्रति टिप्पणी की गई थी। जब विरोध किया गया है तो उन पर भी प्रतिक्रिया दी गई है। इस पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी का एक वीडियो शनिवार दोपहर सामने आया। इसमें वह प्रेमनगर थाने से हाथ जोड़कर निकल रहा है। कह रहा है - "साहब, गलती हो गई...माफ कर दो। अब कभी भी कोई पोस्ट नहीं करूंगा। सभी धर्मों का सम्मान करूंगा।"
आरोपी मैजान रजा बरेली का रहने वाला है। उसने जनवरी को मैजान की पोस्ट को बरेली के विहिप नेता पंडित के.के. शंखधार ने फेसबुक पर देखा। उन्होंने पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स लेकर शेयर करते हुए एडीजी बरेली और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग किया।
ज्ञात हो कि मैजान रजा ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। आरोपी ने राम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का भी आखिरी साल है। पं. शंखधार सहित कई लोगों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2025 8:21 PM IST